Bareilly News : माफिया अशरफ के गुर्गें बताए जा रहे हैं फायरिंग करने वाले

0
107

बरेली: मफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ़ प्रयागराज में मार दिए गए, लेकिन यूपी के जिला बरेली में उनके नाम की गूंज थोड़े-थोड़े वक़्त के बाद सुनाई दे रही है. कभी बर्थडे पार्टी में उनके गुर्गों के तमंचे लहराने पर तो कभी हवाई फायरिंग को लेकर चर्चा के बाजार गर्म है. तो वहीं एक नया मामला बरेली के फरीदपुर थाने क्षेत्र में सामने आया है. इसमें दबंग हाथों में हथियार लिए नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला परा का यह वीडियो बताया जा रहा है और वीडियो में नजर आ रहे फायरिंग करने वाले लोग कथित तौर पर मफिया अशरफ के गुर्गे बताए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इंस्पेक्टर फरीदपुर का कहना है कि जांच की जा रही है. दरअसल, अतीक अहमद का भाई अशरफ़ यूपी के ज़िला बरेली की सेंट्रल जेल-2 में बंद था. प्रयागराज में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाने के बाद यहां दर्ज मुक़दमों से अशरफ का नाम निकाल दिया गया है.

अशरफ लंबे समय तक बरेली की जेल में बंद रहा और यही से साले सद्दाम के जरिये अपना पूरा नेटवर्क चला रहा था. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश भी अशरफ ने शूटरों के साथ जेल में मुलाकात के दौरान की थी. उनका एक वीडियो भी सामने आया था. अशरफ के लिए बरेली में उसके साले सद्दाम ने बड़ा नेटवर्क तैयार किया था. उमेशपाल हत्याकांड के बाद अशरफ के कई गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, अभी वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. वो हाथ आएं तभी साफ हो पाएगा कि वो अतीक या अशरफ के गुर्गे हैं भी या नहीं.