द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती से पहले बवाल मच गया है. मंगलवार को बनारस में एक गाड़ी में ईवीएम मशीनें पकड़ी गईं तो बरेली में एक कूड़ा गाड़ी में बैलेट पेपर. इन दोनों घटनाओं ने चुनाव की निष्पक्षता और चुनाव आयोग की भूमिका को संदिग्ध बना दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा इल्ज़ाम लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव सीधे डीएम को फोन करके कह रहे हैं कि जहां भी भाजपा हारे वहां काउंटिंग धीमी कर दी जाए. (Bareilly News Ballet Paper)
बरेली और बनारस की घटना के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं. बरेली में रात भर हंगामा चलता रहा. बरेली कैंट से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन, बहेड़ी प्रत्याशी अताउर्रहमान समेत सभी प्रत्याशी और हज़ारों कार्यकर्ताओं मौके पर डटे रहे. सारी रात रतजगा चला. बरेली की घटना को लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि एक कूड़ा गाड़ी में इलेक्शन से जुड़ी सामग्री मिली है. लोगों ने आपत्ति की. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. लोग संतुष्ट हैं. मामले की जांच करेंगे.
हालांकि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन इससे संतुष्ट नहीं हैं. एक अधिकारी द्वारा इस मामले में माफी मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है. माफी भर से काम नहीं चलेगा. आ़खिर चुनाव क्यों कराए जाते हैं. इस तरह की धांधली से तो फिर चुनाव का कोई मतलब ही नहीं रहेगा. उन्होंने मांग की है कि घटना की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए. (Bareilly News Ballet Paper)
इसे भी पढ़ें-आज़म ख़ान को हाईकोर्ट से मिली ज़मानत, क्या यूपी चुनाव के रिज़ल्ट तक आ पाएंगे जेल से बाहर
वहीं, बनारस के मामले में डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि काउंटिंग कर्मचारियों की ट्रेनिंग है. इसलिए 20 ईवीएम मशीनें लाई जा रही थीं. उस गाड़ी को कुछ लोगों ने रोका.? उन्हें ये भ्रम हुआ कि ये ईवीएम मशीनें तो नहीं हैं. हालांकि डीएम के इस तर्क पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि चुनाव की ट्रेनिंग तो पहले हो जाती है. मतगणना से एक दिन पहले बनारस में ही ट्रेनिंग की ज़रूरत क्यों पड़ी?
ईवीएम और बैलेट पेपर पकड़े जाने के बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. और इसके बाद ही रात को सपा नेता-कार्यकर्ता घरों से निकलकर ईवीएम स्थलों पर डेरा डालने पहुंच गए. सोनभद्र और मऊ में भी कथित रूप से गड़बड़ी की आशंका के आरोप सामने आए हैं. (Bareilly News Ballet Paper)