आधे घंटे तक होगी बैलेट पेपर की गिनती, बनारस में सड़कों पर उतरे हज़ारों सपा समर्थक

0
844
बनारस में ईवीएम पकड़ने के बाद प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के समर्थक.

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की काउंटिंग गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. शुरुआत के आधे घंटे तक पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे. फिर 8:30 बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने मतगणना को लेकर ये जानकारी दी है. (UP Election EVM Kand)

बुधवार को मतगणना स्थलों पर काउंटिंग की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चूंकि इस बीच बरेली, बनारस और सोनभद्र में ईवीएम मशीनें, बैलेट पेपर बरामद हुए हैं. उसको लेकर बवाल खड़ा हो गया है. इस घटना ने चुनाव की निष्पक्षता और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. गड़बड़ी की आशंका से क्षुब्ध समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो इसे लोकतंत्र का आख़िरी चुनाव तक बता दिया है.

बरेली में जहां कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर पकड़े गए तो बनारस में ईवीएम मशीनें. सोनभद्र में भी ऐसी ही घटना घटी है. तो बुलंदशहर में एसडीएम अपनी गाड़ी लेकर मतगणना स्थल पर जा रहे थे. समाजवादी पार्टी ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. और पैदल जाने को कहा. उन्नाव में लेखपाल स्ट्रांग रूम की तरफ जाते दिखे. सपा नेताओं ने दौड़कर उन्हें पकड़ा. तो लेखपाल से ईवीएम बॉक्स की पर्ची और सील लगाने का सामान पकड़ा गया. पिछले 20 घंटे के अंदर राज्य के अमूमन हर ज़िले में खलबली मची है. (UP Election EVM Kand)


इसे भी पढ़ें-बरेली में बैलेट पेपर पकड़ने के बाद मतगणना स्थल पर रातभर चला सपाईयों का रतजगा


इन घटनाओं पर स्थानीय निर्वाचन अधिकारी या ज़िलाधिकारियों की सफाई ज़रूर सामने आई है. लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने भी इन घटनाओं के संदर्भ में कुछ नहीं कहा. हालांकि स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा का हवाला ज़रूर दिया है.

जबकि विपक्ष निर्वाचन आयोग से लेकर शासन-प्रशासन पर आक्रामक है. और सीधे तौर पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहा है. समाजवादी पार्टी का आरोप है एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है. उसी सही साबित करने के लिए ये सारा खेल चल रहा है. जबकि ज़मीन पर हक़ीकत अलग है. जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है. (UP Election EVM Kand)

काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका और पार्टी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं. बनारस में तो हज़ारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. और विरोध-प्रदर्शन किया. इसी तरह से बरेली में भी रातभर हंगामा चलता रहा. हज़ारों सपा नेता परसाखेड़ा स्थित मतगणना स्थल के बाहर डटे रहे. और हर आने-जाने वाली पर पैनी नज़र बनाए रहे.

वहीं काउंटिंग से पहले ईवीएम और बैलेट पेपर के बक्से बरामद होने को लेकर पूरे देश में आयोग की आलोचना हो रही है. और इन घटनाओं को लोकतंत्र के खात्मे के तौर पर बयान किया जा रहा है. हालांकि आख़िरी दो दिन में सामने आईं घटनाएं ने सपा समर्थकों को थोड़ा असहज भी कर दिया है. इस आशंका से कि संभव है पहले से ही इस तरह की प्रक्रिया चल रही हो. (UP Election EVM Kand)

ट्वीटर पर चुनाव आयोग से भी तीखे सवाल किए जा रहे हैं. और चुनाव की निष्पक्षता को लेकर उसकी खामोशी की आलोचना की जा रही है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here