बरेली: शोरूम से लौट रहे गार्ड पर बदमाशों ने किया लोहे की रॉड से हमला, लूटी राइफल और नकदी

0
89

द लीडर हिंदी : प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का आतंक जारी है. दिन प्रतिदिन लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है.बदमाशों में पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं दिख रहा है. यूपी के जिला बरेली में बाईक सवार बदमाशों ने प्रेमनगर में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पीछे कॉलोनी रोड पर घर लौट रहे सर्राफ के गार्ड को घेर लिया. लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर लाइसेंसी राइफल और नकदी लूट ली.सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी समेत अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया.वही थाना प्रेमनगर में मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है.बता दें पीडि़त गार्ड शोरूम में काम करता है. वो शोरूम बंद करवाकर घर लौट रहा था तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

बता दें डीडीपुरम में सराफ़े के शोरूम पर गार्ड बाला जी बिहार निवासी उमाकान्त शुक्ला अपनी स्पेंलडर बाइक से बुधवार देर शाम 8.45 घर जा रहे थे. इसी दौरान इज़्ज़तनगर स्टेशन के पीछे आरपीएफ लाइन के बाहर बदमाशों ने उन्हें लोहे की रॉड मारकर उनकी 15 बोर की लाइसेंसी राइफ़िल और नकदी छीन ली. शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी.

 

लूट की सूचना मिलते ही प्रेमनगर और इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुँच गई. इसके बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ संदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने घायल गार्ड उमाकांत शुक्ला से पूछताछ की, जिसके बाद घायल गार्ड को महेंद्र गायत्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इज्जत नगर स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है.जिससे बदमाशों की बारे में सुराग लग सके.

बरेली के दीन दयाल पुरम में सर्राफा के शोरूम से एक गार्ड लौट रहें थे. इसी दौरान इज़्ज़तनगर स्टेशन के पीछे आरपीएफ लाइन के बाहर बदमाशों ने गार्ड पर हमला.जानकारी के मुताबिक दीन दयाल पुरम स्थित सर्राफा के शोरूम पर तैनात गार्ड उमाकांत शुक्ला ड्यूटी करने के बाद रात करीब 8:45 के आसपास बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी अचानक इज्जतनगर स्टेशन के पास आरपीएफ लाइन पर बदमाशों ने उसे घेर लिया और लोहे की रोड मारकर उसको बाइक से नीचे गिरा दिया.बदमाशों ने उसकी लाइसेंसी राइफल और सारी नगदी लूट ली