बरेली: मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी तय, घर के दरवाजे पर वारंट चस्पा

0
24

द लीडर हिंदी : 2010 बरेली दंगे के आरोपित इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां फरार चल रहे है. बरेली में कोर्ट के सख्त रुख के बावजूद पुलिस आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा तक नहीं पहुंच सकी है. मौलाना कहा गायब हो गए पता नहीं चल पा रहा. मौलाना तौकीर रजा खान को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 13 मार्च तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया गया है. एडीजे प्रथम फास्ट ट्रैक रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट ने CO (प्रथम) संदीप सिंह को तौकीर रजा की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.

गिरफ्तारी तो दूर पुलिस अब तक तौकीर रजा खां की सटीक लोकेशन भी पता नहीं लगा सकी है. पुलिस की टीमें पश्चिम बंगाल से अजमेर तक दबिश दे रही हैं. शहर में भी उनके नेटवर्क को टटोला जा रहा है.वही आज सोमवार को पुलिस की टीम वारंट चस्पा करने मौलाना के घर पहुंची.बता दें दरगाह आला हजरत के पास मौलाना तौकीर रजा का घर स्थित है.

कोतवाली और प्रेमनगर थाना प्रभारी ने दरवाजे पर वारंट चस्पा किया. इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा.आपको बता दें 11 मार्च को अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रवि कुमार दिवाकर ने मौलाना तौकीर के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था.

वही आरोपित को गिरफ्तार कर 13 मार्च को कोर्ट में पेश किये जाने के आदेश दिये थे.लेकिन पुलिस फेल हुई तो 13 मार्च को कोर्ट ने सीधे तौर पर एसएसपी को मौलाना की गिरफ्तारी कराने के आदेश दिये. लेकिन अभी तक मौलाना पुलिस के हाथों नहीं लग पाई.पुलिस के मुताबीक मौलाना का मोबाइल फोन बंद हैं. परिचितों व रिश्तेदारों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर पुलिस कड़ियां जोड़ रही हैं.वही इस तरह से इनपुट मिलने के बाद बरेली पुलिस की एक टीम दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में मौजूद है. दूसरी टीम अजमेर गई है. पश्चिमी बंगाल व हैदराबाद में लोकेशन मिलने के बाद वहां भी पुलिस टीमें भेजी गई हैं. इसी बीच पुलिस ने आज बरेली में उनके आवास पर वारंट चस्पा कर दिया.इससे ये साबित हो गया मौलान अब काफी बड़ी मुश्किल में फंस सकते है.

मौलाना तौकीर रजा के करीबियों के यहां भी दबिश
मौलाना तौकीर का शहर में खासा नेटवर्क है. पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से लेकर परिजन व रिश्तेदार बरेली से ताल्लुक रखते हैं. आशंका है कि मौलाना किसी न किसी तरीके से इनके संपर्क में हो सकते हैं. इसलिए पुलिस ने मौलाना के कई करीबियों के यहां भी दबिश दी.वही कुछ को कोतवाली व प्रेमनगर थाने लाकर पूछताछ भी की गई है.वही उनके मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाए गए हैं. सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मौलाना की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

आज ट्रांसफर मामले में सुनवाई
जिस केस में मौलाना तौकीर को तलब किया जा रहा है, उसी मामले में एक अन्य आरोपी ने जिला जज की अदालत में याचिका देकर मौजूदा कोर्ट से अपना केस दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है. सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/elvish-yadavs-poisonous-confession-asked-for-snake-and-snake-poison-in-the-party/