बरेली: घर में चल रहा था धर्मपरिवर्तन का खेल, विश्व हिंदू परिषद ने किया हंगामा

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आया है. फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंधरपुरा गांव में दंपती और उनके बच्चों का अंधविश्वास और लालच में धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप है. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में एक पादरी को मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदपुर में अंधरपुरा गांव निवासी रामगोपाल के परिवार के सदस्य आए दिन बीमार रहते हैं. आरोप है कि कुछ दिन पहले फतेहगंज पश्चिमी निवासी रमेश चंद्र मैसी से उनकी मुलाकात हुई. उसने बीमारी को भूत-प्रेत का चक्कर बताया और झांसा दिया कि अगर वह परिवार के साथ धर्म परिवर्तन कर लेगा तो उसे इनसे छुटकारा मिल जाएगा.

उसने रुपये देने का भी लालच दिया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को रमेश चंद्र मैसी ने गांव पहुंचकर धर्म परिवर्तन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. वह गांव के अन्य लोगों का भी धर्म परिवर्तन कराने की तैयारी में था. इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के लोगों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई.

https://theleaderhindi.com/the-crown-prince-of-congress-came-here-he-called-the-children-of-our-kashi-as-drug-addicts/

मौके पर बाइबिल और कई धार्मिक पोस्टर भी मिले. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह राणा का आरोप है कि भूत-प्रेत भगाने और रुपयों का लालच देकर रामगोपाल और उनके परिवार के सदस्यों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. मामले में पुलिस ने रामगोपाल की शिकायत पर रमेश चंद्र मैसी को मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…