बरेली : बीएल एग्रो में टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. बीएल एग्रो कंपनी की जौहरपुर यूनिट में टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई. मौत की वजह जहरीली गैस की चपेट में आना बताया जा रहा है. वहीं इस घटना को लेकर कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. (Laborers Death BL Agro)

बीएल एग्रो ऑयल और फूड की बड़ी कंपनी है. सीबीगंज के जौहरपुर में भी इसका एक प्लांट है. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे 3 मजदूर, विजय, नीरज और यासीन टैंक की सफाई करने उतरे थे. काफी देर तक जब वे बाहर नहीं निकले तो, दो और मजदूर टैंक में उतरे. टैंक में उतरते ही उनका दम घुटने लगा. तो वे चीखने लगे. वहां मौजूद दूसरे मजदूरों ने दोनों को बाहर निकाला.

इसके बाद टैंक में पहले से उतरे तीन मजदूरों को बाहर निकालने की कवायद शुरू हुई. बाहर निकालने पर तीनों बेहोश मिले. उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान तीनों की याी विजय, नीरज और यासीन की मौत हो गई. वहीं जो दो और मजदूर टैंक में उतरे थे, उनकी हालत ठीक है. इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. (Laborers Death BL Agro)


इसे भी पढ़ें- UP : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियों के बीच बगैर इजाजत मस्जिद को गेरुआ रंग से पोतने पर विवाद


 

इस घटना से तीनों मजदूरों के परिवार सदमे में हैं. और साथी मजदूरों में भी गम है. हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि टैंक में सफाई के दौरान तीन मजदूर बेहोश गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना मिलने पर एडीएम और एसडीएम सदर भी फैक्ट्री पहुंच गए. कर्मचारियों और फैक्ट्री प्रबंधन से बात की.

बिना सुरक्षा के टैंक में उतरे मजदूर

सीवर या दूसरे टैंक में सफाई करने उतरे मजदूरों की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं कि टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर या सफाईकर्मियों की मौत हो गई. इन घटनाओं में एक वजह कॉमन पाई जाती है कि टैंक में मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के ही टैंक में उतरे थे. इस घटना में भी ऐसे ही तथ्य सामने आ रहे हैं. (Laborers Death BL Agro)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…