शाहदाना वली के उर्स में त्रिपुरा के मुसलमानों के हक में दुआएं

द लीडर : शाहदाना वली रहमतुल्लाह अलैह का 450वां, 7 रोजा उर्स मनाया जा रहा है. गुरुवार को दिनभर दरगाह पर गुलपोशी और चादरपोशी का सिलसिला चलता रहा. अकीदतमंदों ने दरगाह पर हाजिरी लगाई. दुआएं मांगीं. जोहर की नमाज के बाद कव्वाली की महफिल सजी.

शाहदाना वली की दरगाह यूपी के बरेली में है. जहां आला हजरत भी हाजिरी लगाने जाया करते थे. उर्स का आगाज भी आला हजरत दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने परचम कुशाई के साथ किया था.

तहरीक-ए-मदारिया काउंसिल के फैजान वारसी, शाहिद हुसैन, जाकिर जाफरी और मुनीर ने भी दरगाह पर चादर पेश की. दरगाह तहसीनिया से सूफी रिजवान रजा खान ने केले शाह बाबा के कुल में फातिमा पढ़ी.

 

दरगाह के प्रबंधक अब्दुल वाजिद खान-बब्बू मियां ने हिंदुस्तान में भाईचारा और कौमी-एकता की सलामती के लिए दुआ की. कुल के दौरान त्रिपुरा में अमन-शांति की दुआ की गई, जहां पिछले दिनों हिंसा भड़क गई थी. और अल्पसंख्यक मुसलमानों को निशाना बनाया गया था.

मौलाना इंतजार अहमद कादरी ने अपनी तकरीर के दौरान बुजुर्गों से मुहब्बत का पैगाम दिया. कहा-नमाज की पाबंदी करें. और गरीबों की मदद करते रहें. ये बुराईयों से बचाएगा.

हाजी अबरार खान, इरफान खान, खलील कादरी, सलीम रजा, शीरोज सैफ कुरैशी आदि उर्स के इंतजाम में लगे हैं. मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने कहा कि 12 नवंबर की सुबह 10:30 बजे सय्यद बाबा का कुल शरीफ होगा

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…