द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में सुबह में उस वक़्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक महिला का शव गांव में उनके घर पहुंचा. शव को देखने के लिए बच्चे और कुछ महिलाएं छत के छज्जे पर खड़े हो गए. शव गंगाचरण की मां चमेली देवी का था, जो कुछ दिन पहले बेटी से मिलने उसकी ससुराल गई थीं. इस दौरान वहां उनकी मौत हो गई. मंगलवार की सुबह परिजन शव लेकर गांव पहुंचे. परिवार के लोग वाहन से शव को उतार रहे थे. उस दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई. बच्चे पास में ही घर की छत पर चले गए. छज्जे पर खड़े होकर शव देखने लगे. उसी दौरान छज्जे का आधा हिस्सा नीचे टूट गया.
क्या AIMIM में खड़ी हो गई सेकेंड लाइन…? Tiranga Yatra | Mumbai | Imtiaz jaleel | Asaduddin Owaisi
द लीडर हिंदी: महाराष्ट्र में नबी की शान में ग़ुस्ताख़ी के बाद से माहौल बना हुआ था. जिस तरह से मुख़ालेफ़त में आवाज़ें उठ रही थीं. सरकारी गलियारों से रामगिरि…