बरेली में बंजरिया चौकी इंचार्ज रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

0
39

द लीडर हिंदी: इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के जिला बरेली से सामने आ रही है. जहां शीशगढ थाने की बंजरिया पुलिस चौकी के इंचार्ज जितेंद्र को एंटी करप्शन की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज एक मुकदमे में कार्रवाई के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित ने चौकी इंचार्ज की शिकायत एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह से की तो उन्होंने टीम गठित कर ट्रैप बिछाया. शनिवार को चौकी में जैसे ही इंचार्ज जितेंद्र ने पीड़ित से दस हजार रुपये बतौर रिश्वत लिए. टीम ने पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले गई. चौकी इंचार्ज पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बता दें थाना शीशगढ़ के चौकी बंजरिया प्रभारी जितेंद्र सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. चौकी इंचार्ज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वही एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के पैसों के साथ चौकी के अंदर से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दरोगा एक पीड़ित से दस हजार रुपए ले रहा था, उसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.

शहर में ये पहला मामला नहीं है. बता दें कि बीते मंगलवार को प्रेमनगर थाने में तैनात दरोगा रामऔतार को भी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था. किला थाने में दर्ज एक मुकदमे से नाम निकलवाने के एवज में दरोगा ने रिश्वत ली थी. यह कार्रवाई विजिलेंस टीम की तरफ से की गई थी. फिलहाल, पुलिस महकमे से एक के बाद एक दरोगा भ्रष्टाचार के मामले फंसते जा रहे हैं. जो साफ बता रहा है कि महकमे में रिश्वतखोरी की जड़े कितनी गहरी है.https://theleaderhindi.com/three-law-keepers-suspended-for-playing-with-the-law-in-bareilly/