द लीडर हिंदी : आज रामनगरी अयोध्या में दीपावली जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. क्योकि आज खुद आयोध्या स्वर्ग जैसा दिखाई दे रहा है. क्योकि आज राम की नगरी कहे जाने वाले आयोध्या में लोक के प्रभु राम आज आ रहे हैं. कुछ ही पल में आयोध्या की तस्वीर बदलने वाली है.अयोध्या में दिवाली मन रही है.पूरी नगरी दस लाख दीपकों से जगमगाएग गई.वही पीएम नरेंद्र मोदी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड शुभ मुहूर्त है. यानी एक मिनट और 24 सेकेंड में ही राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. ये मुहूर्त काफी खास माना जा रहा है.
बता दें कि काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त चुना है. शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 2 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा बताया गया है कि सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय हुए मुहूर्त में किया जाएगा. जो कि दोपहर में 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.
प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त की खासियत
पंचांग और अन्य शुभ अशुभ योग को देखते हुए रामलला की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा देने के लिए 22 जनवरी 2024, पौष माह के द्वादशी तारीख को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को चुना गया है. यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक अर्थात 84 सेकंड का होगा. इसी समय में प्रभु श्रीराम की मूर्ति को प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी. भव्य और बड़े स्तर पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन सोमवार को हो रहा है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सभी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे.
इसके साथ ही मंगलवार 23 जनवरी को मंदिर लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. मोदी के अलावा देश-विदेश से बड़ी संख्या में खास मेहमान सोमवार को अयोध्या पहुंचने वाले हैं.वही बॉलीवुड की कई हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी है. जिसमें
बिग बी, अनिल अंबानी, साइना नेहवाल शामिल है. अयोध्या में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.बता दें कि रामनगरी में रामलला के स्वागत को आए सिलेब्रिटी का ताता लगा हुआ है.
अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है. अब से थोड़ी देर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी. एक बजे कार्यक्रम पूरा होगा