अयोध्या: ‘आज मूर्ति भगवान का रूप लेगी’

0
52

द लीडर हिंदी : 22 जनवरी का दिन यानि आज का दिन देश के लिये काफी खास और बड़ा दिन माना जा रहा है. इस पर राजनीति और बयानबाज़ी भी लगातार हो रही है. सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसी बीच सपा अध्यक्ष ने राम मंदिर के आयोजन पर कहा कि ‘आज मूर्ति भगवान का रूप लेगी’.

बता दें कि अखिलेश यादव ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा, “जो मूर्ति अब तक पत्थर की थी आज वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी. जो लोग नीति, रीति और मर्यादाओं का सम्मान करते हैं वो भगवान राम के सबसे बड़े भक्त होते हैं. बता दें कि अखिलेश यादव इस समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं.

वही राम मंदिर आयोजन के न्योते पर उन्होंने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ बाद में राम मंदिर का दर्शन करेंगे. बता दें कि समारोह पर कांग्रेइस आयोजन में कांग्रेस ने शामिल होने से इंकार किया है, कांग्रेस का कहना है कि ये धार्मिक आयोजन नहीं है बल्कि बीजेपी इसे राजनीतिक इवेंट बना रही है.

वहीं एनसीपी नेता शरद पवार और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह बाद में राम मंदिर के दर्शन करेंगे.आपको बता दें कि कांग्रेस और अखिलेश यादव को भी विश्‍व हिंदू परिषद की तरफ प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह का न्‍योता दिया गया था.

पहले तो उनकी तरफ से कहा गया कि उन्‍हें न्‍योता नहीं मिला है. इसके बाद विहिप ने अखिलेश को भेजे निमंत्रण पत्र का कूरियर नंबर सार्वजनिक कर दिया था. फिर अखिलेश की तरफ से एक पत्र लिखकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय का आभार जताया. पत्र में अखिलेश ने लिखा कि रामलला का न्‍योता देने के लिए वह ट्रस्‍ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं.हालांकि वह समारोह में उपस्थित नहीं होंगे बल्कि बाद में परिवार के साथ रामलला के दर्शन पूजन के लिए आएंगे.

राजनीति यहां नहीं रूकी.गौरतलब है कि विहिप की तरफ से कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं को भी रामलला का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन उन्‍होंने अयोध्‍या आने से इन्‍कार कर दिया.कांग्रेस का कहना है कि ये कार्यक्रम पूरी तरह से बीजेपी और विहिप का है, इसलिए वे इसमें नहीं शामिल होने आएंगे.

बीजेपी ने कांग्रेस और सपा समेत तमाम विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है. बीजेपी ने इन नेताओं पर सनातन धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक)के उदयनिधि स्टालिन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं की विभिन्न पुरानी टिप्पणियां पोस्ट कीं और लोगों से इन ‘अधर्मियों’ की पहचान करने को कहा

प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और उम्मीद है कि दोपहर 1 बजे तक चलेगा. इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर 7000 लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे.