द लीडर. भारतीय टीम का विदेशी धरती प्रदर्शन के एतबार से यह स्वर्णिम दौर है. लगातार नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. अब वेस्टइंडीज़ को उसी की धरती पर वनडे में हराकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की है. इसी के साथ पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया. पाकिस्तान टीम ने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे को लगातार 11 बार हराकर क़ायम किया था. क्वींस पार्क ओवल में भारत ने अक्षर पटेल की धमाकेदार पारी की बदौलत 8 विकेट से जीत की बदौलत तीन मैचों की सीरीज़ भी अपने नाम कर ली.
सिराज के आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद शानदार यार्कर और भारत ने छीन ली वेस्टइंडीज़ से जीत
पिछले मैच के हीरो मुहम्मद सिराज रहे थे, जिन्होंने आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद यार्कर डालकर वेस्टइंडीज़ से जीत छीन ली थी. चार रन से हार पर कैरेबियाई मन मसोसकर रह गए थे. दूसरे मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन और सूर्य यादव के सस्ते में आउट हो जाने के बाद टीम लड़खड़ा रही थी. लग रहा था कि 312 रन का स्कोर भारतीय टीम चेज़ नहीं कर पाएगी. तब पहले शुभमन गिल 43, श्रेयस अय्यर 63, संजू सैमसन 54 और दीपक हुड्डा ने 33 रन की पारी खेलकर भारत को संभाल लिया.
भारत ने पहले वन-डे में इंग्लैंड को उसी की धरती पर 10 विकेट से धोकर रचा इतिहास
लेकिन सबसे ख़ास योगदान आल राउंडर अक्षर पटेल का रहा, जिन्होंने 64 की पारी खेलकर भारत को 2 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से जीत दिला दी. इस शानदार पारी में अक्षर ने महज़ 35 गेंदों का सामना किया. 5 छक्के और 3 चौके जड़े. इससे पहले किफायती गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट भी हासिल किया. गेंद और बैट दोनों से कमाल दिखाने वाले अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. 100वें मैच में वेस्टइंडीज़ के शाई होप का शतक बेकार चला गया. वेस्टेइंडीज़ के इस ओपनर ने 135 गेंद में 115 रन की शानदार पारी खेली.