
द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में एक शातिर महिला ने ज्वैलर्स की नींद उड़ा रखी है. एक ही तरह के कपड़े पहनकर आती है और एक ही पैटर्न में बड़ी ही चालाकी से सोने के टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लेती है. यह शातिर महिला कौन है? कहां से चोरी करने आती है और वारदात को अंजाम देने के बाद कहां गायब हो जाती है? यह सवाल चोरी का शिकार बन चुके ज्वैलर्स को परेशान कर रहे हैं.
सीबीगंज और सुभाषनगर में की चोरी
इस महिला ने पहले सीबीगंज में ज़ैद ज्वैलर्स को अपना निशाना बनाया, फिर सुभाषनगर में दिशा ज्वैलर्स को. दोनों ही जगह शातिर महिला चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला बेहद होशियारी के साथ एक जोड़ी टॉप्स हाथ में उठाती है और रूमाल से मुंह पोछने का बहाना करती है. फिर तेजी से टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लेती है और फरार हो जाती है. टॉप्स चुराने वाली महिला का चेहरा भी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है.
ऐसे सामने आया पूरा मामला
ज्वैलरी शॉपर्स से सीरियल टॉप्स चोरी का यह मामला तब सामने अाया. जब सुभाषनगर मार्केट में दिशा ज्वैलर्स नाम से शॉप चलाने वाले सुरेंद्र प्रताप ने 30 जनवरी को दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी. इसमें महिला चालाकी से मुंह में सोने के एक जोड़ी टॉप्स रखते हुए दिखाई दी. यह देखकर उनके होश उड़ गए.
किसी तरह को कोई शक नहीं
सुरेंद्र प्रताप के मुताबिक, घटना 29 जनवरी की शाम करीब 5 बजे की है. उनकी शॉप में एक महिला टॉप्स खरीदने आई थी. उसने कई तरह के टॉप्स देखे. फिर उनमें से कोई भी टॉप्स पसंद नहीं आने की बात कहकर शॉप से चली गई थी. इस दौरान सुरेंद्र को किसी तरह को कोई शक नहीं हुआ. अगले दिन सीसीटीवी फुटेज चेक की. तब चोरी का पता चला. चोरी हुए टॉप्स की कीमत करीब 20 हजार रुपये है. उन्होंने मामले की सुभाषनगर थाने में शिकायत की है.
दूसरी चोरी का ऐसे खुला राज
द लीडर हिंदी ने सुरेंद्र की शॉप से टॉप्स चोरी की खबर अपने चैनल पर चलाई और सीसीटीवी फुटेज में कैद शातिर महिला का चेहरा उजागर किया तो सीबीगंज के गोविंदापुर में ज़ैद ज्वैलर्स नाम से शॉप चलाने वाले राशिद खान ने हमसे संपर्क साधा. बताया कि उनकी शॉप से भी इसी शातिर महिला ने 8 जनवरी को टॉप्स चोरी किए थे. उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी यही महिला सेम पैटर्न में टॉप्स चुराते हुए कैद हुई है.
राशिद खान ने द लीडर हिंदी को बताया कि महिला बेहद शातिर है. जैसे ही वह दूसरे ग्राहक को सामान दिखाने लगे और उनका ध्यान महिला से हटा. उसने टॉप्स चोरी करके मुंह में रख लिए और चली गई. चोरी हुए टाप्स की कीमत करीब 16 हजार रुपये हैं. उन्होंने सीबीगंज थाने में शिकायत करने की बात कही है.
रूमाल से नाक पोछने के बहाने मुंह में रख लेती
एक के बाद एक ज्वैलरी शॉपर्स को निशाना बनाने वाली यह महिला बेहद चालाक है. महिला ऐसे टॉप्स देखती है जो छोटे हो और आसानी से मुंह में रखकर चोरी किए जा सके. जैसे ही दुकानदार दूसरे ग्राहकों में बिजी हो जाता है. वैसे ही महिला होशियारी से एक टॉप्स हथेली में छिपा लेती है और फिर रूमाल से नाक पोछने के बहाने मुंह में रख लेती है. महिला कहां से आती है और कहां जाती है. यह पहेली बन चुका है. जिसे पुलिस खोजने में जुटी है.