आगरा के अशफाक सैफी बनाए गए यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष

द लीडर : आगरा के अशफाक सैफी को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य सरकार की संस्तुति पर शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी. अशरफ के साथ ही आयोग के सात सदस्य भी नामित कर दिए गए हैं. दो साल अप्रैल 29 अप्रैल 2019 को आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी के निधन के बाद से अध्यक्ष पद पर कोई नई नियुक्ति नहीं हुई थी.

अशफाक के अलावा हैदर अब्बास चांद, सुरेश जैन, नवेंदु सिंह, सम्मान अफरोज, बक्सीस अहमद, रुमाना सिद्​दीकी और अनीता जैन को सदस्य बनाया गया है.

शुक्रवार देर शाम को शासन में प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक की ओर से आयोग के अध्यक्ष और सदस्य पदों की नियुक्तियों का आदेश जारी कर दिया गया है. रुमाना सिद्​दीकी को दोबारा आयोग में जगह मिली है. इससे भी वे आयोग में सदस्य रही हैं.

अशफाक सैफी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव रहे हैं. और भारत सरकार के मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष हैं.


Lakshadweep : देशद्रोह मामले में अभिनेत्री आयशा सुल्ताना को अग्रिम जमानत, हाईकोर्ट ने क्या कहा


 

दरअसल, यूपी में लंबे समय से अल्पसंख्यक आयोग का कोरम पूरा किए जाने की जरूरत बनी थी. और अब आयोग के अध्यक्ष-सदस्य पदों पर नियुक्तियां हो गई हैं, तो सुनवाई प्रक्रिया में भी तेजी की उम्मीद जताई जा रही है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…