शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

द लीडर : बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. आर्यन पिछले तीन सप्ताह से ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. 2 अक्टूबर को उन्हें एक क्रूज से गिरफ्तार किया गया था. इस आरोप में आर्यन ड्रग्स के धंधे से जुड़े हैं. हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला था, न ही उन्होंने ड्रग्स लिया था. तीन दिनों से उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई जारी थी. गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.

इससे पहले ड्रग्स मामले में आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आ चुका है. जिसमें एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े जांच का सामना कर रहे हैं

इससे पहले ड्रग्स मामले में आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आ चुका है. जिसमें एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े जांच का सामना कर रहे हैं. भगौड़ा, केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर ने हलफनामा देकर चौंका दिया है कि, शाहरूख खान से 25 करोड़ की उगाही के लिए आर्यन को फंसाया गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अफसर समीर वानखेड़े भी इस खेल में शामिल हैं. उनका हिस्सा 8 करोड़ रुपये का था. प्रभाकर ने अपनी जान को भी खतरा जताया है. (Aryan Khan Extortion Case)

प्रभाकर का दावा है कि वो, एनसीबी और केपी गोसावी के इस खेल चश्मदीद गवाह हैं. इसलिए, क्योंकि 1 अक्टूबर को जिस दिन ये इस खेल की स्क्रिट लिखी गई थी. गोसाई ने प्रभाकर को रात में बुलाया था. और वह एनसीबी ऑफिस भी गए. जहां समीर वानखेड़े ने उनके दस्तखत कराए और आधार कार्ड मांगा था.

 

अपने दावों के साथ में प्रभाकर ने पैमेंट ट्रांजक्शन आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भेजने और सिलिसेवार तरीके से घटनाक्रम का उल्लेख किया है. प्रभाकर का बयान सामने आने के बाद महाराष्ट्र में हलचल बढ़ गई है.


इसे भी पढ़ें-आदिवासी ‘भगत सिंह’ की किताब रखें तो ‘नक्सली’, मुसलमानों का ‘घी-खिदमत’ शब्द बोलना भर ‘आतंकी’


 

महाराष्ट्र सरकार के गठबंधन नेताओं ने आरोप लगाया कि आर्यन से फिरौती का घिनौना चक्रव्यूह रचकर सरकार को बदनाम किया गया है. और इस मामले में भी केंद्रीय गृहमंत्रालय से कार्रवाई की मांग की जा रही है.

आर्यन खान, जोकि ऑर्डर रोड स्थित जेल में बंद हैं. एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक शुरुआत से ही समीर वानखेड़े पर उगाही के आरोप लगाते आ रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कई सबूत पेश किए हैं. जिसमें वानखेड़े दुबई और मालदीव पहुंचे थे. जहां उगाही की डीलिंग हुई. (Aryan Khan Extortion Case)

आर्यन खान, जिन्हें एक क्रूज पर हुई पार्टी में बतौर गेस्ट बुलाया गया था. और यहीं एनसीबी ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पार्टी आयोजकों को छोड़ दिया गया था.

तब, जब आर्यन के पास से न तो ड्रग्स बरामद किया गया और न ही उनका सैंपल लिया गया. पिछले दिनों आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी, लेकिन अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया.

अार्यन ड्रग्स मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है. हर रोज नए खुलासे और सबूत सामने आ रहे हैं, जो एनसीबी पर ढेरों सवाल खड़े कर रहे हैं. दरअसल, पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई सौविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. उन पर ड्रग्स लेने और बेचने का आरोप लगाया था.

तब से बॉलीवुड के दर्जनों अभिनेता और डायरेक्टरों से ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा चुकी है. और अब आर्यन खान के सहारे ये मामला दोबारा से जोर पकड़ गया है. लेकिन इस एनसीबी खुद ही उलझ गई है. (Aryan Khan Extortion Case)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…