पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

द लीडर हिंदी : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए। 10 सैनिक घायल हैं। 4 की हालत गंभीर है। 3 लापता जवानों की खोज जारी है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने घटना की पुष्टि करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5:40 बजे 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का वाहन नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोरा पोस्ट जा रहा था। इसी दौरान वाहन घोरा पोस्ट के पास अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बचाव अभियान जारी
हादसे की सूचना मिलते ही सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और मनकोट से पुलिस दल मौके पर पहुंचे। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पांच जवानों ने दम तोड़ दिया। शेष घायलों का इलाज जारी है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने हादसे पर दुख जताया और जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह पहली बार नहीं है जब सेना के वाहन इस तरह के हादसे का शिकार हुए हैं। अप्रैल 2023 में रजौरी में सेना की एंबुलेंस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई थी। अगस्त 2023 में भी सेना का एक वाहन 60 फीट गहरी खाई में गिरा था, जिसमें 9 जवान शहीद हुए थे।

क्या है आगे की कार्रवाई?
सेना और प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, खराब मौसम और सड़क की खराब स्थिति हादसे का कारण मानी जा रही है।

जवानों की सुरक्षा को लेकर सवाल
पुंछ हादसे ने फिर से सेना के जवानों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    बरेली में पिकअप और ऑटो की भिड़ंत, दो की मौत, चार घायल

    यूपी के जिला बरेली में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल हो गए.

    बरेली के जिला अस्पताल में कुत्ता रातभर खींचता रहा मरीज का बिस्तर

    बरेली के महाराणा प्रताप संयुक्त जिला अस्पताल से सामने आया है. जहां टीबी वार्ड में भर्ती एक मरीज का बिस्तर कुत्ता जमीन पर खींचता रहा, जबकि वार्ड में तैनात कर्मचारी कुंभकरणी नींद में सोए रहे.