अब तो अनुपम खेर ने भी कह दिया- ये छवि बचाने का नहीं लोगों की जान बचाने जा वक़्त है!

0
225

. द लीडर डेस्क

तो मोदी जी के अनन्य प्रशंसकों में शामिल रहे और सार्वजनिक रूप से उनके पक्ष में बोलने वाले अभिनेता अनुपम खेर का भी हृदय परिवर्तन हो रहा है? अभिनेत्री और सांसद किरण खेर के पति अनुपम हाल ही में कोविडकाल में आलोचनाओं का शिकार हो रहे नरेंद्र मोदी के बचाव में आये थे। उन्होंने ट्वीट किया ‘ आएगा तो मोदी ही’ । इस पर खूब ट्रोल भी हुए। लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। अब वही अनुपम खेर सरकार को नसीहत दे रहे हैं कि ये वक़्त अपनी छवि बचाने का नहीं लोगों की जान बचाने का है।
एनडीटीवी को दिये गए एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम ने कहा कि इस महामारी की वजह से देश में जो हालात पैदा हो गए हैं उसके लिए अब सरकार को जिम्मेदार ठहराना आवश्यक है और ऐसा करना अब जायज लगता है। अनुपम कहते हैं, ‘कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना ‘कई मामलों में जायज’ है। यह समझना बहुत जरूरी है कि इस समय इमेज बनाने से ज्यादा जरूरी लोगों की जान बचाना है। सरकार से स्वास्थ्य संकट के प्रबंधन में कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ हुई है लेकिन इन खामियों का फायदा दूसरे राजनीतिक दलों को अपने हक में नहीं उठाना चाहिए।’
गंगा और अन्य नदियों में उतराते अज्ञात शवों की खबर का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह सुनने के बाद तो मेरी रूह कांप उठी थी। कोई अमानवीय व्यक्ति ही नदियों में बहती लाशों से प्रभावित नहीं होगा। अब गुस्सा आना लाजिमी है और आवश्यक है कि सरकार आगे आए और कुछ करे।’
एफटीआईआई के पूर्व चेयरपर्सन ने कहा कि सरकार से स्वास्थ्य संकट के प्रबंधन में कहीं न कहीं चूक हुई है लेकिन दूसरे राजनीतिक दलों का इन खामियों का अपने हक में फायदा उठाना भी गलत है। सरकार के लिए आवश्यक है कि इस चुनौती का सामना करें और उन लोगों के लिए कुछ करें जिन्होंने उन्हें चुना है।
उन्‍होंने कहा, ‘नागरिक के तौर पर हमें नाराज होना चाहिए..यह जरूरी है कि जो कुछ हुआ, उसके लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए.’
अनुपम उन सेलिब्रिटीज में हैं जिन्‍होंने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रयास किए हैं। “Heal India” इनीशिएटिव (पहल) के जरिये ये लोग जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here