मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर हुआ उपचुनाव का एलान, शिंदे और उद्धव गुट की अग्निपरीक्षा

0
275
प्रतीकात्मक दृश्य
प्रतीकात्मक दृश्य

The leader Hindi: देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव ऐलान के साथ सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट से लेकर बिहार की मोकामा- गोपालगंज, हरियाणा की आदमपुर यूपी की गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की चामनगर विधानसभा सीट हैं, बिहार और महाराष्ट्र में हुए सियासी बदलाव के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र में शिंदे गुट बीजेपी तो बिहार में नीतीश तेजस्वी के लिए इसे 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है?

महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. शिवसेना में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े की लोकप्रियता की पहली परीक्षा तीन नवंबर को मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव में होगी.

यह सीट शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन हो जाने से रिक्त हुई है. अंधेरी ईस्ट सीट पर बीजेपी और शिंदे गुट ने मुंबई नगर निगम के पूर्व पार्षद मुरजी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दिवंगत रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को कैंडिडेट बनाने की संभावना है

एनसीपी अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्भव ठाकरे के प्रत्याशी को समर्थन करेगी तो कांग्रेस ने अभी तक फैसला नहीं लिया. उद्भव और शिंदे- बीजेपी दोनों गुटों के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा से जुड़ गया, क्योंकि इसका परिणाम दोनों के अस्तित्व पर मुहर लगाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि उपचुनाव नतीजा का असर बीएमसी चुनाव पर पड़ेगा.

ये भी पढ़े:

वायुसेना प्रमुख VR चौधरी का बड़ा एलान, अगले साल महिला अग्निवीरो की होगी भर्ती

https://theleaderhindi.com/air-force-chief-vr-chaudharys-big-announcement-women-agniveers-will-be-recruited-next-year/