4 मई के बाद कुछ खास लोग ही जा सकेंगे भारत से अमेरिका

0
256

 

द लीडर विदेश डेस्क

वाशिंगटन से खबर है कि भारत के ट्रेवल बैन के मामले में अब अमेरिका सख्त होने जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कह दिया है कि 4 मई मंगलवार की आधी रात के बाद भारत, ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका समेत कुछ देशों के लोग कतई भारत न आएं। इसके कुछ देर बाद विदेश मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया जिसके तहत, छात्र, पत्रकार , एकेडमीसियन और ढांचागत विकास से जुड़े लोगों को ट्रेवल बैन में छूट रहेगी।
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका 4 मई से भारत के यात्रा पर रोक लगाएगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने एक बयान में कहा कि रोग नियंत्रक और रोकथाम केंद्रों की सलाह पर, अमेरिकी प्रशासन भारत से यात्रा को प्रतिबंधित करेगा। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में असाधारण रूप से बढ़ोतरी हो रही है और वहां पर कोविड के कई तरह के वेरिएंट फैल रहे हैं।
इससे पहले ब्रिटेन समेत कई ऐसे देश हैं जो यात्रा पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।
देश में शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18762976 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है।

ऑस्ट्रेलिया गए तो हो सकती है जेल

ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जाएगा। साथ ही, जुर्माना भी लगाया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय पर्यटक और भारत में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जो यहां लौटना चाहते हैं, उनके ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है। आस्ट्रेलियाई सरकार ने शुक्रवार को भारत से आने जाने वाली सभी उड़ानों को भी 15 मई, 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की वजह से लगाए गए इस ताजा प्रतिबंध के बाद कई नागरिक और बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भारत में फंस गए हैं।
इससे पहले नीदरलैंड ने कहा है कि वह भारत से आने वाली सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर रहा है। इस बीच, चीन ने भारत के लिए कार्गो विमानों की सेवाएं भी रद कर दी हैं।

और देशों भी तैयारी में हैं

यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के कई देशों में भारत से उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। भारत में कोरोना प्रभावित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केन्या, दक्षिण अफ्रीका, फिलीफींस समेत कई देशों में भारत से उड़ानों को रोकने की मांग की जा रही है। ऐसे में आने वाले वक्त में कई अन्य देश ये कदम उठा सकते हैं।

भारतीय राजदूत ने अमेरिका के कारोबारी समुदाय से की बात

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधु ने भारत में कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर अमेरिका के कारोबारी समुदाय से बातचीत की है। इस वर्चुअल बैठक का आयोजन यूएस चैंबर आफ कामर्स की ओर से किया गया था। संधु ने ट्वीट कर भारत की मदद के लिए तेजी से कदम उठाने पर अमेरिकी व्यवसायियों को धन्यवाद दिया।भारतीय राजदूत ने फाइजर के सीईओ अलबर्ट बोरिया से भी मुलाकात की है। दोनों अधिकारियों ने इस बात पर चर्चा की कि दवा निर्माता कंपनी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किस तरह भारत की मदद कर सकती है। फाइजर ने कोराना का टीका भी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here