सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष बनीं पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियां हर तरह से तैयारियों में जुट गई है. कोई भी पार्टी हो चाहे वो भाजपा हो, बसपा हो या सामाजवादी पार्टी हो सभी लोग अपने-अपने किले को मजबूत करने में लगे है. इस बीच सपा ने पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के ‘राज’ की फिर बढ़ी मुश्किलें, 5 दिन और रहना होगा जेल में

लीलावती कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा के मुखिया अखिलेश यादव की सहमती से सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश में समाजवादी महिला सभा के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी. जिसमें श्रीमती लीलावती कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद के बदले सुर, कहा- भाजपा से नहीं कोई नाराजगी 

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने श्रीमती जरीना उस्मानी और श्रीमती रचना कोरी को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.

संगठन को मजबूत करने में जुटी सभी पार्टियां

गौरतलब है कि, भाजपा लगातार बैठक कर अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने और संगठन को बूथ लेवल से मजबूत बनाने में जुटी है. वहीं बासपा 2007 के इतिहास को दोहराने के लिए फिर से ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ अपना वोट बेंक मजबूत करने के “प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्मान विचार गोष्ठी” आयोजित कर रही है.

यह भी पढ़ें:  भाजपा बनाम टीएमसी : पहले दीदी का खेला वाला बयान, अब राज्यसभा में टीएमसी सांसद ने केंद्रीय मंत्री से पर्चा लेकर फाड़ा

बता दें कि, चुनावी साल में कोई भी पार्टियां किसी भी तरह कहीं से भी चुनावी तैयारियों में कोई ढिलाई नही देना चाह रही है. पार्टी को हर तरह से मजबूत और आने वाले चुनाव के लिए तैयार रखने की और जीत के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हवाई हमले की साजिश, पुलिस ने 5 किलो विस्फोटक से लैस ड्रोन को मार गिराया

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…