गोद में बेटी, साथ में सीएम की सुरक्षा… जब DSP मोनिका सिंह ने किया सैल्यूट, सीएम शिवराज बोले- हमें आप पर गर्व है

द लीडर। मां तो मां होती है… पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ मां की जिम्मेदारी निभाने वालीं एक महिला अधिकारी खूब चर्चा में हैं. सीएम से लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बता दें कि, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किसी भी हालात में अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होते. इसकी बानगी है पुलिस विभाग में पदस्थ डीएसपी मोनिका सिंह. जी हां. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलीराजपुर दौरे के दौरान डीएसपी मोनिका के जज्बे को देख सीएम शिवराज भी उनकी तारीफ़ किए बिना नहीं रह सके. उप चुनाव के दौरान यूं तो ज्यादातर नेताओं की तस्वीरें ही सामने आती रही हैं लेकिन इन सबके बीच कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं जो सबका दिल जीत रही हैं. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के चुनाव प्रचार के दौरान की एक इमोशन फोटो वायरल हो रही है.

दरअसल, मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ मां की जिम्मेदारी निभाने वालीं एक महिला अधिकारी ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को कैरियर बैग के जरिए अपने शरीर से बांध रखा था. उनकी ड्यूटी मुख्यमंत्री के हेलीपैड के करीब लगी थी. इसी दौरान जब सीएम वापस जाने लगे तो उनकी नजर महिला पुलिस अधिकारी पर पड़ी, जिसके बाद वह उनके पास गए और उनकी सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने इसका फोटो भी ट्वीट किया है.


यह भी पढ़ें: आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ मना रहा देश… लेकिन आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लाखों जिंदगियां ?


 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की तारीफ

दरअसल, बुधवार को सीएम अलीराजपुर पहुंचे थे. व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात था. डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ साल की बेटी को साथ लेकर ड्यूटी कर रही थीं. उनकी ड्यूटी ग्राम झोडराड में हेलिपेड पर लगी थी. उनके घर में बच्ची को संभालने के लिए फिलहाल कोई नहीं है, ऐसे में वह अपनी बच्ची को दो दिन से अपने साथ रखकर अपनी ड्यूटी कर रही हैं. डीएसपी मोनिका के साथ जब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी महज़ डेढ़ साल की बेटी को देखा तो हैरान रह गए. उन्होंने मोनिका को बेटी के साथ पास बुलाया और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई. इतना ही नहीं सीएम ने मोनिका के ड्यूटी के प्रति जज्बे को लेकर उनकी तारीफ भी की.

शिवराज सिंह चौहान ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि, अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि डीएसपी मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं. अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है. मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं.

बेटी के साथ ड्यूटी पर क्यों आईं डीएसपी ?

डीएसपी के पद पर तैनात मोनिका सिंह की महज डेढ़ साल की बेटी है. इस वक्त उपचुनाव चल रहे हैं उनकी ड्यूटी भी चुनावी दौरों के दौरान लग रही है. मोनिका के परिवार में बच्ची की देखरेख के लिए कोई दूसरा सदस्य नहीं है. लिहाजा उन्हें बेटी को अपने साथ ही ड्यूटी पर लाना पड़ रहा है. जोबट में ड्यूटी के दौरान जब सीएम ने उन्हें बेटी के साथ देखा तो तारीफ किए बिना नहीं रहे.


यह भी पढ़ें: सुभाष चंद्र बोस की फौज के वो महबूब कर्नल, जिनके कानों में आखिरी सांस तक गूंजता रहा जय हिंद


 

कांग्रेस ने उठाया सवाल

हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, एक महिला अधिकारी, जिसकी डेढ़ साल की बेटी है, को मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड पर गर्मी में पोस्ट करना राज्य सरकार की ओर से संवेदनहीनता को दर्शाता है. अधिकारी की पहचान मोनिका सिंह के रूप में हुई है जो एमपी के धार जिले में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात हैं. उन्हें सीएम के हेलीकॉप्टर के हेलीपैड पर तैनात किया गया था. मुख्यमंत्री जोबट विधानसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव के लिए दो दिवसीय प्रचार के लिए मंगलवार को अलीराजपुर पहुंचे थे. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, यह शिवराज सिंह चौहान सरकार की अक्षमता है कि महिला अधिकारी अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ हेलीपैड पर गर्मी में ड्यूटी पर तैनात थी. उसे कार्यालय में तैनात किया जाना चाहिए था.

जानिए क्या बोलीं पुलिस अधिकारी ?

वर्तमान में धार जिले में तैनात मोनिका सिंह ने बताया कि, वह अपनी बेटी को अपने साथ ले गई क्योंकि उसे दो दिनों के लिए धार से लगभग 145 किलोमीटर दूर अलीराजपुर जाना था. उन्होंने बताया कि, मंगलवार सुबह जब वह अपनी ड्यूटी के लिए निकल रही थीं तो उनकी बेटी भी जाग गई और साथ आने की जिद करने लगी. उन्होंने कहा कि, मुझे एक मां के रूप में जिम्मेदारी निभानी थी और साथ में एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपना कर्तव्य भी निभाना था. डीएसपी मोनिका सिंह के पति प्राइवेट जॉब में हैं. वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. डीएसपी मोनिका सिंह ने बताया कि, उनके पति दिल्ली में रहते हैं. वहां पर अपनी कंपनी का संचालन करते हैं. वे साइबर संबंधी मामलों के कई बड़ी एजेंसियों के सलाहकार भी हैं.ऐसे में उन्हें दिल्ली में ही रहना होता है. 18 माह की बेटी मायसा को एक दिन के लिए तो मैं स्वजनों के साथ छोड़ सकती थी, लेकिन वर्तमान में इतनी छोटी बेटी अपनी मां के बिना नहीं रह सकती.

धार जिले में तहसीलदार थे पिता

बता दें कि, मोनिका सिंह के पिता धार जिले में तहसीलदार के तौर पर पदस्थ रहे और वे डीएसपी की पोस्ट से रिटायर हुए हैं. उनकी एक बहन धार जिले के उमरबन क्षेत्र में नायब तहसीलदार के तौर पर पदस्थ हैं. वहीं उनकी एक बहन डॉक्टर हैं. इस तरह से तीनों बहन उच्च पदों पर पदस्थ हैं.


यह भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination : भारत ने रचा इतिहास, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार


 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…