अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। अलीगढ़ के चार थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद अब 36 पहुंच गई है।
यह भी पढ़े: यूपी में 1 जून से खुल जाएगा कर्फ्यू? सख्ती के साथ फिर खुल सकते हैं बाजार
डीएम ने घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए
इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है। डीएम ने घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
प्रशासन ने 36 मौतों की पुष्टि की
तीन अलग-अलग इलाकों में सरकारी ठेकों से देसी शराब खरीदी गई थी। अलीगढ़ के एसएसपी ने अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी लगातार नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़े: सपा सांसद आजम खां की स्थिति गंभीर, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा है इलाज
करसुआ, अंडला, हैवतपुर, फतेहपुर, सुजापुर, छेरत गांव के साथ अब रायट गांव के पांच लागों की मौत हो गई है। वहीं शराब पीने से गंभीर हालत में 15 लोग जेएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कई लोगों की हालत अब भी गंभीर
इससे पहले अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जयसवाल ने बताया कि, थाना लोधा, खैर और जवां के कुछ गांवों में शराब के सेवन से 18 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 12 लोगों की हालत नाजुक है और उनका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: देश में घट रहा संक्रमण, 24 घंटे में 1.73 लाख नए केस, 2.84 लाख मरीज हुए ठीक
उन्होंने बताया कि, जिले के निवासी मृतकों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की कार्रवाई शासन-प्रशासन स्तर से की जा रही है।
शराब कांड के 50 हजार इनामी का बीजेपी कनेक्शन
जहरीली शराब से 23 मौतों का आरोपी व 50 हजार के इनामी ऋषि शर्मा का बीजेपी कनेक्शन भी उजागर हो गया है। हाल में ही वह पंचायत चुनाव में जवां के गांव पला कस्तली से निर्विरोध बीडीसी भी चुना जा चुका है। सोशल मीडिया एकाउंट में राज्यमंत्री संदीप सिंह सहित कई भाजपा नेताओं के साथ फोटो बयां कर रहे हैं कि किस तरह से राजनीतिक संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था। अब यह फोटो खूब वायरल हो रहे हैं।
कई ने इलाज के दौरान गंवाई आंख की रोशनी
अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है। वहीं जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें से कई ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी है।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में विधुत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत,बिजली के दामों में नहीं होगी बढ़ोतरी
उधर, घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के सामने विरोध जताया।
कंटेनरों में बेहोश पड़े मिले दो ड्राइवर
इसी दौरान पता चला कि, गांव के बाहर आईओसी बॉटलिंग प्लांट पर आए कंटेनरों के दो ड्राइवर लापता हैं। बाद में दोनों अपने कंटेनरों में बेहोश पड़े मिले। उन दोनों को भी तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जिला आबकारी अधिकारी समेत 5 सस्पेंड
घटना के बाद अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय एस भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, चंद्रप्रकाश यादव, प्रधान आबकारी आरक्षी अशोक कुमार और आरक्षी रामराज राना को निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री ने सीएम केजरीवाल पर लगाया तिरंगे के अपमान का आरोप, लिखी चिट्ठी
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने मामले में एडीएम प्रशासन को मैजिस्ट्रेटी जांच सौंप दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर एनएसए लगाने का आदेश देते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है।