सहारनपुर में अखिलेश का बयान : बीजेपी का जितना बड़ा नेता होगा, उसका उतना बड़ा झूठ होगा

0
313

द लीडर | आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों में गहमा गहमी तेज़ होती जा रही है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अद्याक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी चुनावी जनसभा करने सहारनपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए किसानों, कारोबारियों और कारीगरों से अनेक वादे किए. साथ ही बीजेपी सरकार पर भी जमकर बरसे.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘इस बार यूपी में बदलाव की हवा चल रही है. लोग परिवर्तन चाहते हैं. खासकर किसान नौजवान व्यापारी गठबंधन की तरफ देख रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जाएगा. ये यूपी के भविष्य का चुनाव है. भाजपा अपनी उपलब्धियां नहीं बताना चाहती है. वो सिर्फ झूठ की राजनीति कर रहे हैं. उनका जितना बड़ा नेता होता है वह उतना बड़ा ही झूठ बोलता है. जिस तरह से भाजपा लगातार झांसा दे रही है. झूठ बोल रही है. उसी तरह भाजपा को अपना नाम बदलकर भा-झ-पा कर लेना चाहिए.’


यह भी पढ़े –यूपी में पहले दो चरणों के चुनाव में मुस्लिम वोटरों की अहम भूमिका : 113 सीटों पर 127 मुस्लिम कैंडिडेट, 10 फरवरी को वोटिंग


15 दिन में होगा गन्ने का भुगतान

सपा प्रमुख ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में बदलाव की हवा चल रही है. लोग परिवर्तन चाहते हैं. खासकर किसान नौजवान व्यापारी गठबंधन की तरफ देख रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जाएगा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा प्रमुख ने कहा कि सपा गठबंधन सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा. किसानों को कॉरपस फंड बना 15 दिन में गन्ने का भुगतान देंगे. हर फसल के लिए एमएसपी सुनिश्चित करेंगे और मंडियों को व्यवस्थित किया जाएगा.

मां शाकम्भरी देवी को प्रणाम

कहा कि सहारनपुर में लकड़ी को लेकर इतना बड़ा काम कहि नहीं होता. वुडकार्विंग एक्सपोर्ट को संस्था बनेगी. प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. एग्जीबिशन लगेगी लकड़ी की. मशीनें दी जाएंगी लकड़ी कारोबारियों को. एक्सपोर्ट को बढ़ावा देंगे. मां शाकम्भरी देवी को प्रणाम किया. देवबन्द का नाम लिया। मिली जुली संस्कृति है. मेडिकल कालेज को उच्‍चीकृत किया जाएगा.

पीजीआई को उसका स्तर दिलाया जाएगा. जितना बड़ा भाजपा नेता उतना बड़ा झूठ बोलता है. भाजपा लगातार झांसा दे रही. भाजपा का नाम भारतीय झांसा पार्टी होना चाहिए. महिला सुरक्षित हैं. मायावती जी के साथ गठबंधन हुआ. जब लोकसभा में कोई मुस्लिम नहीं था तब मैने भेजा. किसी मुख्यमंत्री पर इतनी धाराएं नहीं लगे. भाजपा के तमाम ऐसे लोग जिन पर गंभीर आरोप हैं.

अखिलेश यादव के वादें-

  • सपा गठबंधन सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा.
  • सानों को कॉरपस फंड बना 15 दिन में गन्ने का भुगतान देंगे. हर फसल के लिए एमएसपी सुनिश्चित करेंगे. मंडियों को व्यवस्थित करेंगे.
  • सहारनपुर में चीनी के कारोबार के साथ लकड़ी का भी कारोबार है.
  • सपा सरकार बनने पर ‘वुड्स क्राफ्ट डेवेलपमेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन  फर्म‘ बनाकर कारोबारियोंकारीगरों की मदद की जाएगी.
  • दुनिया में बड़ी प्रदर्शनियां होती हैं जहां हमारा कारीगर नहीं पहुंच पाता है. वहां भी कारीगरों की मदद करेंगे.
  •  कारविंग की मशीनरी के लिए भी मदद करने का काम करेंगे.
  • जहां मां शाकुम्भरी देवी का मंदिर भी है जहां दुनिया से लोग आते हैंवहां के विकास कार्यों से शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा.
  • जहां एक ओर मां शाकुम्भरी देवी की शक्तिपीठ है वहीं दूसरी ओर देवबंद है जो गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है विकास की यात्रा में सबको साथ लेंगे.

पीएम के बिजनौर दौरे पर टिप्‍पणी

चुनाव आयोग से कहूंगा कि अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता बनकर काम करेंगे. ललितपुर से लेकर सहारनपुर तक अधिकारी अपनी मर्जी से वोट डलवा रहे. भाजपा से बड़ा झूठा कोई नहीं. अटल जी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी नहीं बन पाई. मां शाकम्भरी के नाम पर चुनाव के वक्त यूनिवर्सिटी बन रही. ये लोग अपने नेता के नाम पर यूनिवर्सिटी नहीं बना पा रहे. लखनऊ में अटल यूनिवर्सिटी. माता के नाम पर बनी यूनिवर्सिटी का नाम नहीं बदलेगा.

भाजपा बताये मीट का एक्सपोर्ट बढ़ा या नहीं. 700 किसान शहीद. एटीएस सेंटर का बजट नहीं पास किया. 100 नम्बर गाड़ी का टायर नहीं बदल पा रहे एटीएस सेंटर क्या बनाएंगे. साढ़े चार साल में क्यों नहीं बनाया. एक्‍सप्रेस वे के किनारे सबसे अचग्स फोरेंसिक लैब बन रही थी इसे नहीं बनवा पाए. न्यूयार्क जाकर पुलिस ट्रेनिग लेती थी. पत्रकार को परेशान नहीं किया जाएगा. पीएम के बिजनौर न आने के लिए पंजाब का कारण होगा.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here