अखिलेश यादव बोले- झूठ बोलते हैं मुख्यमंत्री योगी, अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी सपा

0
364

द लीडर। यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है। आज चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। वहीं चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर है। और विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रही है। लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर हमला बोला। और कहा कि, सपा सरकार आने पर फिर से लैपटॉप बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि, सपा के दिये लैपटॉप आज भी चल रहे हैं।

सपा सरकार बनने पर दी जाएगी नौकरियां

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं, 69 हजार शिक्षक भर्ती के अलावा जो परीक्षाएं रद्द की गई।  उन्हें फिर से करवाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि, अभ्यर्थियों को कहूंगा धरना देना बंद करें इस सरकार ने उनको अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, धरना देना बंद करे घर जाए और बीजेपी को बूथ में हराए। जो भर्ती रद्द हुई है खास कर शिक्षा विभाग की भर्ती उनको सपा सरकार बनने पर नौकरियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, सपा सरकार बनने पर छात्रों के लिए नया काम होगा। गरीब के योग्य बच्चों की विदेश में पढ़ाई के लिए कोष बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री सिर्फ नाम बदलना जानते हैं

सपा प्रमुख ने कहा कि, मैनपुरी सैनिक स्कूल हमारी देन थी, मुख्यमंत्री सिर्फ नाम बदलना जानते हैं। भगवान परशुराम न बीजेपी न समाजवादी बल्कि सबके हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा डिजिटल तरीके से प्रचार की तैयारी कर रही है है और हमारा एक-एक कार्यकर्ता बूथ जिताने का काम करेंगे। चुनाव आयोग से मेरी यही अपील है कि, भाजपा के भाषणों पर नजर रखें उनके जहर फैलाने वाले भाषणों पर रोक लगाए।


यह भी पढ़ें: टीकाकरण के बाद भी क्यों तेजी से बढ़ रहे नए मामले : देश में 24 घंटे में मिले 1.42 लाख संक्रमित, ओमिक्रोन से अबतक दो की मौत ?

 

अमित मालवीय के खिलाफ केस दर्ज कराएगी सपा

वहीं अमित मालवीय के किए गए ट्वीट पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, समाजवादी पार्टी की लीगल टीम भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के एक व्यक्ति पर एफआईआर करवाएगी, वो व्यक्ति जो दिल्ली में बैठकर उत्तरप्रदेश की बीजेपी आईटी सेल चला रहा है, उन्होने मेरी एक झूठी तस्वीर फ्रांस की जारी की है, जिसमे वो कह रहे हैं इत्र कारोबारी जो कानपुर में पकड़ा गया है वो मेरे साथ खड़ा है। हम अभी तहरीर देंगे और कार्रवाई सरकार आने के बाद करेंगे।

अमित मालवीय के ट्वीट से हड़कंप

बता दें कि, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के 7 जनवरी के एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया। समाजवादी पार्टी (एसपी) को लेकर अमित मालवीय ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस पर अमित मालवीय ने लिखा कि, मई 2015 में अखिलेश यादव एक प्रतिनिधिमंडल लेकर फ्रांस के ग्रासे शहर गए थे. कारण बताया- कन्नौज ‌में‌ परफ्यूम पार्क बनाना. यात्रा की इस तस्वीर में नजर आ रहे उनके इत्र वाले मित्र. ये वही हैं जिनकी दीवारों के पीछे और जमीन के नीचे से निकल रही है यूपी की जनता से लूटी गई अकूत दौलत.

इसके अलावा ट्विटर पर यही तस्वीर बीजेपी उत्तर प्रदेश के आधिकारिक अकाउंट से भी पोस्ट की गई. बीजेपी उत्तर प्रदेश ने कहा, “यूं ही नहीं कोई इत्र वाला मित्र बन जाता है. अखिलेश बार-बार इन भ्रष्टाचारियों का बचाव क्यों कर रहे थे. ये वही ‘समाजवादी इत्र’ वाले हैं, जिनके साथ अखिलेश जी 2015 में फ्रांस घूम रहे थे. सपा मतलब भ्रष्टाचार.

वहीं, अमित मालवीय की ओर से लगाए गए आरोप के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव हसीब हसन ने इसे बीजेपी के आईटी सेल का कमाल बताया और उन्होंने कहा कि ये सब बीजेपी आईटी सेल वाले वायरल कर रहे हैं। बकौल हसन, ये पीयूष जैन नहीं बल्कि मुशीर अहमद खान हैं।


यह भी पढ़ें: सपा नेता जूही सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इस सरकार में युवा नौकरी मांग ले तो सीएम को गुस्सा आ जाता है…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here