
द लीडर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान से मिलने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे हैं. उनके साथ सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ वकील, जो आज़म ख़ान का केस लड़ रहे हैं-उनके भी पहुंचने की चर्चा है. आज़म ख़ान बीते रविवार से अस्पताल में भर्ती हैं. सीने में दर्द और सांस लेने में तक़लीफ महसूस होने पर उन्हें भर्ती कराया गया था. एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक़ अब्दुल्ला भी उनसे मुलाकात कर चुके हैं. (Azam Khan Akhilesh Yadav)
आज़म ख़ान 27 महीने की जेल काटकर 20 मई को जेल से बाहर आए हैं थे. जेल में रहने और बाहर आकर उनके बयानों से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सपा और उसके मुखिया अखिलेश यादव से नाराज़ हैं. हालांकि दोनों मीडिया के सवालों पर इसे नकारते रहे हैं. लेकिन ये पहला मौका है जब आज़म ख़ान के जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश उनसे मुलाकात करने पहुंचे हैं. इससे पहले जब आज़म ख़ान जेल में थे और संक्रमित होने पर उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब आज़म ख़ान अस्पताल पहुंचे थे.
आज़म ख़ान रामपुर से विधायक हैं और यूपी विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. वह 11वीं बार विधायक बने हैं. 2022 का चुनाव उन्होंने जेल में रहकर लड़ा था. उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधायक हैं.
इसे भी पढ़ें-आज़म ख़ान से मिलने सर गंगाराम पहुंचे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला
एक दिन पहले ही अब्दुल्ला आज़म ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक संजीदा मैसेज शेयर किया था. जिसमें आज़म ख़ान की तस्वीर के साथ लिखा था कि, अभी मैं ज़िंदा हूं…तो ज़िंदा हूं…? (Azam Khan Akhilesh Yadav)
पत्रकारों के बार-बार कुरेदने पर भी आज़म ख़ान ने समाजवादी पार्टी या अखिलेश यादव से नाराज़गी को लेकर सीधे तो कुछ नहीं कहा. लेकिन जिस तंज के अंदाज़ में उन्होंने जवाब दिए. उसमें उनके अंदर के दर्द का एहसास तो हुआ है.
अभी राज्यसभा के चुनाव चल रहे हैं. कपिल सिब्बल जोकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर सपा से राज्यसभा के लिए नामांकन कराया है. कपिल सिब्बल ही आज़म ख़ान के वकील हैं, जो उनके ख़िलाफ दर्ज मुकदमों में सुप्रीमकोर्ट में पैरवी कर रहे हैं.
कपिल सिब्बल को लेकर आज़म ख़ान कह चुके हैं कि उनका शुक्रिया अदा करने के लिए धन्यवाद शब्द छोटा है. आज़म की कपिल सिब्बल के लिए मुहब्बत और इज्ज़त को देखते हुए अखिलेश यादव उन्हें साथ लेकर मिलने पहुंचे हैं. इसलिए क्योंकि आज़म ख़ान के अंदर जो भी नाराजग़ी है वो उनकी मौजूदगी में मुहब्बत के माहौल में बदल जाए. (Azam Khan Akhilesh Yadav)
आज़म ख़ान पर 90 मुकदमे हैं. इनमें उनकी बीवी और बेटा दोनों जेल काट चुके हैं. कुछ मामलों की सुनवाई अभी भी कोर्ट में चल रही है और इस बीच आज़म ख़ान की तबीयत बिगड़ गई है. वह 73 साल के हैं-उम्र के इस पड़ाव में 27 महीनों की जेल ने उनकी सेहत और ख़राब कर दी है. उनके लगातार चेकअप हो रहे हैं. तकलीफ ज़्यादा हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज़म और अखिलेश यादव की इस मुलाकात पर सबकी नज़रे हैं.