अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में शाह पर कसा तंज : “दूरबीन से भी माफिया नज़र नहीं आते” का दिया जवाब

0
218

द लीडर | सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी के नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर शायराना अंदाज में तंज कसा। अखिलेश यादव ने यह तंज उनके दूरबीन वाले बयान पर कसा है। दरअसल, अमित शाह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे थे और पार्टी के मेगा सदस्यता अभियान ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ का उद्घाटन किया था।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में दूरबीन का जिक्र कर अमित शाह के उस बयान पर निशाना साधा। जिसमें उन्होंने कहा था कि सपा और बसपा के राज में कानून व्यवस्था का हाल देखकर उनका खून खौल जाता था। साथ ही उन्होंने उंगलियों से दूरबीन की आकृति बनाकर योगी राज में कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा था कि पहले हर जिले में बाहुबली होते थे लेकिन आज दूरबीन से भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं देता है।


यह भी पढ़े –त्योहारी सीजन में नकली मिठाइयों और खाद्य सामग्रियों से रहे सावधान… ऐसे करें खरीदारी


अमित शाह का बयान 

इस दौरान शाह ने कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए मंच से सपा-बसपा पर हमला बोला था। शाह ने कहा था कि यूपी के हर जिले में दो-तीन बाहुबली थे। लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं, कही पर बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता है। तो वहीं, अब अमित शाह के इस बयान पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में तंज कसा है।

लखीमपुर हिंसा में हुई थी 8 लोगों की मौत

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने कथित रूप से प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी। इस हिंसक घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 4 किसान, 3 भाजपा कार्यकर्ता और एक पत्रकार शामिल थे। जिसके बाद इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्‍या, आपराधिक साजिश सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया था। फ़िलहाल आशीष मिश्र जेल में बंद है।


यह भी पढ़े –त्रिपुरा हिंसा पर हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आला हजरत से उठी मुसलमानों की हिफाजत की आवाज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here