द लीडर : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से परवाज भरने के बाद चंद मिनटसें बाद श्रीविजया एयरलाइंस की एक फ्लाइट लापता हो गई. इसमें 62 यात्री सवार थे. अब इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचनाएं समाने आ रही हैं.
737-500 श्रृंखला का ये विमान 26 साल पुराना बताया जा रहा है. फ्लाइट रडार-24 के मुताबिक शनिवार शाम को इस विमान ने जकार्ता से सोकार्नेा हट्टा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी. कुछ मिनट बाद रडार से इसका संपर्क टूट गया.
एक मिनट में 10 हजार फीट नीचे आया विमान
रडार पर इस विमान को ट्रैक किया गया है तो पता लगा कि विमान मात्र 1 मिनट में 10 हजार फीट नीचे आया है. इससे विमान के अनहोनी की आशंका बढ़ गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोई विमान इतनी तेजी से नीचे आता है तो उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ जाती है.
विमान के संपर्क टूटने के फौरन बाद ही इंडोनेशिया सरकार ने राहत बचाव के आदेश जारी कर दिए थे. जिसको लेकर कई टीमें अभियान में जुटी थीं. देर शाम इस दुर्घटना की जानकारी सामने आई है.