आर्यन खान ड्रग्स केस में ओवैसी का बड़ा बयान, कहा मैं कमज़ोर मुसलमानों के साथ खड़ा हूँ न कि…

0
530

द लीडर | बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुसिबतों का सामना कर रहे हैं। आर्यन और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हैं। इस समय यह तीनों जेल में हैं। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में आने के बाद देश और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और राजनीति के कई बड़े नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं।

अब राजनीति पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी आर्यन खान के जेल जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पहुंचे। यहां उन्होंने जनता का सबोधंन किया। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने आर्यन खान और शाह रुख खान का नाम लिए बिना कहा है कि वह उन ‘बेजुबान मुसलमान’ का लिए आवाज बुलंद करेंगे जो जेल में बंद है बजाय उनके जिनके पिता पावरफुल हैं।


यह भी पढ़े –राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद होंगे टीम इंडिया के हेड कोच


‘आवाजहीन मुसलमानों’ का मुद्दा उठाऊंगा

उन्होंने कहा कि वह उन ‘आवाजहीन मुसलमानों’ के लिए बोलेंगे जो जेलों में बंद हैं, न कि उनके लिए जिनके पिता ‘पावरफुल’ हैं। जब उनसे आर्यन की गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आप एक सुपरस्टार के बेटे की बात कर रहे हैं। यूपी की जेलों में बंद कम से कम 27 प्रतिशत विचाराधीन कैदी मुसलमान हैं। उनके लिए कौन बोलेगा? मैं उन लोगों के लिए लड़ूंगा जो मूक और कमजोर हैं, न कि उनके लिए जिनके पिता शक्तिशाली हैं।”

वोट कटवाने के आरोप पर क्या बोले ओवैसी 

ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि अब उनकी पार्टी को यूपी में रोकने वाला कोई नहीं है। ओवैसी ने खुद पर मुस्लिम वोट बांटने का आरोप लगने पर कहा, ‘हम पर मुस्लिम वोट बैंक बांटने का आरोप है…2019 में सपा और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा और फिर भी बीजेपी यूपी में सीटें जीतने में कामयाब रही, कैसे?’ ओवैसी ने कहा कि 2019 में तो उनकी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ा था, फिर भी बीजेपी जीत गई। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का वोट बीजेपी को चला गया।


यह भी पढ़े –अहसन मियां का ईद मिलादुन्नबी पर पैग़ाम, डीजे-साउंड के पैसों से गरीब लड़की की कराएं शादी


लखीमपुर मामले को लेकर सरकार पर साधा निशाना

ओवैसी ने संबोधन के दौरान लखीमपुर मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि आशीष ताकतवर ऊंची जाति से है इसलिए प्रधानमंत्री उसके पिता को नहीं हटा पा रहे। अगर आशीष का नाम अतीक होता तो अब तक उसको ठोक दिया जाता या घर पर बुलडोजर चढ़ा दिया जाता। असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर कांड के जरिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाली टिप्पणी पर पलटवार किया और पूछा मोदी-योगी आशीष के अब्बा को क्यों बचा रहे हैं?

चीन का नाम लेते ही डर जाते हैं प्रधानमंत्री : ओवैसी 

ओवैसी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री चीन का नाम लेते ही डर जाते हैं। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक गांव बना लिया और मोदी जी खामोश हैं। लद्दाख, कपसान में चीन की फौज हमारी जमीन पर कब्जा किए बैठा है मगर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं। करीब 35 मिनट के भाषण में उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने हिंदू और दलित समुदाय को भी अपने पक्ष में साधा।


यह भी पढ़े –मुंबई में अटकी जुलूस-ए-मुहम्मदी की अनुमति, शरद पवार करेंगे मुख्यमंत्री उद्धव से बात


मुंबई क्रूज ड्रग भंडाफोड़ केस

बता दें कि बीते 3 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आठ घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद मुंबई से गोवा के रास्ते पर जा रहे एक क्रूज जहाज पर कथित रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान एनसीबी ने बड़ी मात्रा में कोकिन, हशीश, एमडी और अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया था। इस मामले में एनसीबी की टीम ने आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि आर्यन खान को पहले 7 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

शाहरुख- गौरी ने भेजा आर्यन के लिए मनी ऑर्डर

11 अक्टूबर को शाहरुख खान और गौरी ने बेटे आर्यन के लिए 4500 रुपए का मनी ऑर्डर भेजा था। जेल में एक कैदी को महज इतने ही रुपए रखने की इजाजत है। इन पैसों के जरिए आर्यन ने जेल की कैंटीन से खाने का सामान लेकर रखा है, क्योंकि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं है।

जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 का बैच मिला है

बता दें कि आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीचा समेत अन्य आरोपियों को भी 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। सेशंस कोर्ट द्वारा 20 तारीख को ही आर्यन समेत अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा, तब तक आर्यन को सलाखों के पीछे ही रहना होगा। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 का बैच मिला है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here