अग्निवीर या जातिवीर : सेना भर्ती में जाति-धर्म पूछने पर मचा बवाल, संबित पात्रा ने विपक्ष पर किया पलटवार

द लीडर। केंद्र सरकार की सेना में भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर उठ रहे विवादों का सिलसिला लगातार जारी है। अब कैंडिडटों से जाति और रिलिजन सर्टिफिकेट मांगे जाने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। एक तरह जहां आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने सैन्य भर्ती में जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर सवाल खड़े किए हैं।


यह भी पढ़ें: LuLu Mall विवाद पर CM योगी बोले- इसे राजनीति का अड्डा न बनाएं, प्रशासन को सख्ती से निपटने के निर्देश

 

मोदी सरकार का घटिया चेहरा सामने आया- संजय सिंह

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है। क्या मोदी जी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को सेना भर्ती के क़ाबिल नही मानते? भारत के इतिहास में पहली बार “सेना भर्ती “ में जाति पूछी जा रही है। मोदी जी आपको “अग्निवीर” बनाना है या “जातिवीर”।

वरुण गांधी ने उठाए अपनी ही सरकार पर सवाल

वहीं दूसरी तरफ अपनी ही सरकार पर लगातार सवाल उठाने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछते नजर आये। आज यानी मंगलवार को वरुण गांधी ने ट्वीट कर अग्निवीरो की भर्ती में जाति प्रमाण पत्र ही सवाल उठाए।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, सेना में किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं है पर अग्निपथ की भर्तियों में जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। क्या अब हम जाति देख कर किसी की राष्ट्रभक्ति तय करेंगे? सेना की स्थापित परंपराओं को बदलने से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर जो प्रभाव पड़ेगा उसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए।

संबित पात्रा ने विपक्ष पर किया पलटवार

इसी बीच अग्निपथ स्कीम के तहत जाति प्रमाण पत्र मांगने को लेकर उठे सवालों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा की इंडियन आर्मी के बारे संदेह फैलाना अरविंद केजरीवाल और कुछ राजनैतिक दल कर है। अग्निवीर योजना जब से लागू की गई है तबसे इसका विरोध जारी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, सेना धर्म और जाति से ऊपर है। भारत की सेना के प्रति खराब माहौल बनाया जा रहा है। बीजेपी बार-बार कहती है कि, भारतीय सेना के मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी देश की सेना पर सवाल खड़े करते रहते हैं।

विपक्ष की मंशा पर संबित पात्रा ने उठाए सवाल

संबित पात्रा ने विपक्ष की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, सेना में यह तो पुरानी ही व्यवस्था है। यहां तक कि, 2013 में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर हुई थी, जिसके जवाब में आर्मी ने कहा था कि, यह एक प्रक्रिया बस है। उस वक्त यूपीए की सरकार थी। लेकिन उसके बाद भी सेना को अखाड़े में लाना और उसे बदनाम करना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि, सेना ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि, हमारी भर्ती में धर्म का कोई स्थान नहीं है, लेकिन युद्ध में यदि कोई दुर्भाग्य से शहीद हो जाता है तो उसके अंतिम संस्कार के दौरान उसकी जरूरत होती है। यह जानते हुए भी संजय सिंह और अन्य पार्टियों के नेताओं ने जैसा सवाल उठाया है, वह दर्द देने वाला है। संबित पात्रा ने कहा कि, विपक्ष जानबूझकर भ्रम फैला रहा है। जिससे देश में आगजनी हो।

तेजस्वी यादव ने अग्निपथ पर बोला था हमला

बता दें कि, तेजस्वी यादव ने अग्निवीर भर्ती के लिए जाति और धर्म प्रमाण पत्र की मांग पर सवाल उठाया था और ट्वीट कर कहा था कि, जात न पूछो साधु की, लेकिन जात पूछो फौजी की। इसके आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि, संघ की BJP सरकार जातिगत जनगणना से दूर भागती है लेकिन देश सेवा के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाइयों से जाति पूछती है। ये जाति इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि देश का सबसे बड़ा जातिवादी संगठन RSS बाद में जाति के आधार पर अग्निवीरों की छंटनी करेगा।

वहीं दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि, आजादी के बाद 75 वर्षों तक सेना में ठेके पर अग्निपथ व्यवस्था लागू नहीं थी। सेना में भर्ती होने के बाद 75% सैनिकों की छंटनी नहीं होती थी लेकिन संघ की कट्टर जातिवादी सरकार अब जाति/धर्म देखकर 75% सैनिकों की छंटनी करेगी। सेना में जब आरक्षण है ही नहीं तो जाति प्रमाणपत्र की क्या जरूरत?

अग्निपथ को लेकर देशभर में हुआ था बवाल

देशभर में अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध देखने को मिला। वहीं विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, अब सरकार सेना में जाने के लिए जवानों से जाति प्रमाण पत्र मांग रही है। जबसे देश में अग्निपथ योजना आई है। तबसे देश में बहस छिड़ गयी है। जिसको लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि, अगर यह योजना लागू की जाती है तो चार साल बाद सेना का जवान क्या करेगा।


यह भी पढ़ें:  हरियाणा में खनन माफिया को नहीं कानून का खौफ : अवैध खनन रुकवाने गए डीएसपी पर चढ़ाया डंपर, हुई मौत

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…