ट्विटर के बाद अब वॉट्सऐप में ताक-झांक कर रही सरकार, मेटा ने दी भारत छोड़ने की धमकी

द लीडर हिंदी: अब वॉट्सऐप जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. चैट के साथ फोन और वीडियो कॉल के लिए भी लोग वॉट्सऐप का सहारा ले रहे हैं.इस वर्तमान तकनीकी युग में हम व्हॉट्सऐप के जरिये अपने परिवार, दोस्तों से वॉइस या वीडियो चैट के माध्यम से जुड़ सकते है.आजकल की जिंदगी में व्हॉट्सऐप ने अपनी अलग ही जगह बना ली है. हजारों मीलो दूर बैठकर हम अपनी फैमली से जुड़ सकते है.अहम दस्तावेज आदान-प्रदान कर सकते है.तमाम तरह की सहूलियते हमें व्हॉट्सऐप ने दी है.

अधिकांश लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम से ज्यादा व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल और इसपर भरोसा करते है.लेकिन अब केंद्र की बीजेपी सरकार लोगों के निजी जीवन में भी दखल देते हुए ताक-झांक करना चाहती है. केंद्र सरकार की इसी जबरदस्ती के कारण व्हॉट्सऐप और उसकी पैरेंट कंपनी मेटा ने भारत छोड़ने की धमकी दी है. उल्लेखनीय है कि व्हॉट्सऐप के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में दलील दी कि व्हॉट्सऐप का उपयोगकर्ता मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग गोपनीयता के आश्वासन पर करता है.

व्हॉट्सऐप पर सरकार का दखल
व्हॉट्सऐप ने यह भी कहा, ‘अगर मैसेजेस के एनक्रिप्शन के लिए ज्यादा दबाव बनाया गया तो वह ऐसा करने की बजाय अपना कारोबार बंद करना पसंद करेगा. व्हॉट्सऐप और उसकी पैरेंट कंपनी मेटा ने आईटी रूल्स 2021 के रूल 4 (2) को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. इसी पर सुनवाई के दौरान व्हॉट्सऐप ने कहा कि यूजर्स के भरोसे को बनाए रखना और प्राइवेसी सुनिश्चित करने में एंड टू एंड एनक्रिप्शन की बड़ी भूमिका है.वही व्हॉट्सऐप का कहना है कि इससे छेड़छाड़ संविधान के अनुच्छेद 14,19 और 21 का उल्लंघन है, जो व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं। व्हॉट्सऐप ने याचिका में अनुरोध किया है कि किसी मैसेज के सोर्स की पहचान करने के नियम को असंवैधानिक घोषित किया जाए और इसे लेकर कोई आपराधिक मामला न बनाया जाए.

व्हॉट्सऐप ने यह भी कहा है कि दुनिया में कहीं भी ऐसा नियम नहीं है। ब्राजील में भी नहीं है. इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार हम पर ऐसा बंधन लगाना चाहती है. जो बिल्कुल उचित नहीं है.अगर बीजेपी सरकार की बात मानी जाए तो लाखों, करोड़ों संदेशों को कई वर्षों तक संग्रहित करके रखना होगा.

व्हॉट्सऐप से पहले ट्विटर पर भी बनाया गया था दबाव
आपको बतादें इससे पहले नीजी ताकझाक करने के लिये सरकार ने ट्विटर पर भी दबाव बनाया था. विवाद की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. सरकार की तरफ से नए आईटी नियमों का एलान किया गया था. इस दौरान देश में किसान आंदोलन चल रहा था. इसके बाद से ही सरकार और ट्विटर के बीच कई बार विवाद देखने को मिला. ट्विटर ने भी कुछ हद तक भारत सरकार से पंगा लिया और आईटी मिनिस्टर का एकाउंट लॉक कर दिया था. ट्विटर के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने भारत सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार ने किसानों के आंदोलन से जुड़े एकाउंट्स को ब्लॉक करने का दबाव बनाया था.विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/this-muscleman-got-bail-from-allahabad-high-court-but-barred-from-contesting-lok-sabha-elections/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…