The Leader Hindi: सावन माह के पहले ही दिन बरेली के राजेंद्र नगर इलाके में बिरयानी की दुकानों के बाहर अतिक्रमण तोड़ने के बाद बवाल हो गया। नगर निगम की टीम गुरुवार शाम क़रीब चार बजे राम जानकी मंदिर के पास एक मार्केट में दुकानों का अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। जहां अल नवाज नाम की चिकन बिरयानी की पक्की दुकान के बाहर जब टाइल्स को तोड़ा गया तो नगर निगम कर्मियों से नोंकझोंक हो गई। भाजपा किसान मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष एवं दवा व्यापारी अंकित भाटिया, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा और नरेंद्र राणा भी पहुंच गए। आरोप है कि उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पथराव भी किया गया।
यह भी जानकारी मिली है कि नगर निगम टीम के तोड़फोड़ करने से पहले अंकित भाटिया बिरयानी के रेस्टोरेंट सुबह खुलने के बाद बंद करा चुके थे लेकिन बाद में इन्हें फिर से खोल लिया गया. उसके बाद ही नगर निगम की टीम टीम पहुंची. बिरयानी रेस्टोरेंट स्वामी को लगा कि भाजपा नेताओं की शिकायत पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। मारपीट में एक पक्ष से भाजपा नेता अंकित भाटिया और दूसरी तरफ से हस्सान, मुजीब, नवाब घायल हो गए। अंकित भाटिया की अगुवाई में रामजानकी मंदिर के पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. आसपास का पूरा बाजार बंद हो गया। सूचना मिलने पहले एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और बाद में डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए. भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ आरएएफ को भी बुला लिया गया. भाजपा नेता अंकित भाटिया की ओर से प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। पुलिस की तरफ से आश्वस्त किए जाने के बाद कि आरोपितों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हंगामा शांत हो गया और भीड़ अपने घरों के लिए चली गई लेकिन एहतियातन इलाके में भारी फोर्स को अभी तैनात रखा गया है। इस मामले में अंकित भाटिया पर चाकू से हमला करने के आरोपी हस्सान को घायलावस्था में ही हिरासत में ले लिया गया है. उसका गंगा चरण अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां फोर्स को तैनात कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के लिए हस्सान की तरफ से भी तहरीर दी गई है। अंकित भाटिया की तरफ से दर्ज मुकदमे में 5 और कई अज्ञात दिखाए गए हैं। उन पर जानलेवा हमले इत्यादि की धाराएं लगाई गई हैं। एसएसपी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। खुराफात करने वालों को कड़ी चेतावनी जारी की है। पुलिस व प्रशासन की कोशिशों के बाद राजेंद्र नगर इलाके में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है. बाज़ार पूरी तरह से खुल गए हैं.
बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी
द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…