कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद अब यूपीपीएससी की गतिविधियों में भी तेजी,जाने कब है नियुक्ति दिलाने की तैयारी

द लीडर। प्रदेश में अब कोरोना का प्रभाव कम होने पर अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की गतिविधियां भी तेज़ होंगी । नई भर्ती निकालने के साथ चयनितों को नियुक्ति देने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। मौजूदा समय में दर्जनभर से अधिक भर्ती परीक्षाओं के चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन करने के साथ संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है। जुलाई-अगस्त महीने तक चयनितों को नियुक्ति दिलाने की तैयारी है।

कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अप्रैल से जून तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। कार्यालय का काम भी सुस्त चल रहा था। इधर, स्थिति सामान्य होने पर चयनितों को नियुक्ति देने का काम जोर-शोर से चल रहा है। आरओ/एआरओ-2016 के चयनितों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन की तारीख घोषित हो चुकी है।

वहीं, पीसीएस-2020, एसीएफ/आरएफओ यानी सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2020 के 12, डायट प्रवक्ता के 45, एलटी ग्रेड-2018 के तहत हिंदी के 1400 व सामाजिक विज्ञान विषय के 1851, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज के 17, आरओ/एआरओ-2016 के 260, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता कंप्यूटर के चयनितों को नियुक्ति देने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर प्रतियोगी काफी दिन से इंटरनेट मीडिया में अभियान चला रहे थे। प्रतियोगी चयनितों को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग कर रहे थे। इसके मद्देनजर आयोग ने उस दिशा में काम शुरू कर दिया है।

इसी साल परीक्षा कराने की योजना : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2021 के कैलेंडर में प्रस्तावित समस्त परीक्षाओं को इसी साल कराने की योजना बनाई है। आयोग का मानना है कि परीक्षाएं आगे बढ़ाने से आने वाले दिनों में स्थिति ज्यादा खराब हो जाएगी। तारीख आगे-पीछे करके उसे पूरा कराया जाएगा, लेकिन 2022 के लिए कोई परीक्षा नहीं टाली जाएगी।

कोरोना के कारण स्थगित परीक्षाएं

  1. प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2020
  2. प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2019
  3. सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020
  4. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 तथा सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2021
  5. प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020

प्रस्तावित परीक्षाएं

  1. 10 जुलाई से : संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 2020
  2. 25 जुलाई : यूनानी चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2018
  3. एक अगस्त : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) आदि (प्रारंभिक) परीक्षा 2021
  4. तीन अक्टूबर से : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021
  5. 22 अक्टूबर से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2021
  6. 13 नवंबर से : सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020
  7. चार दिसंबर : प्रवक्ता (पुरुष व महिला) राजकीय इंटर कालेज (मुख्य) परीक्षा 2020
  8. 18 दिसंबर से : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य व विशेष चयन) आदि (मुख्य) परीक्षा 2021

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

मुस्लिम लड़कियों को IAS-IPS बनाने के लिए, ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने रखी कॉलेज की नींव

द लीडर हिंदी: ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने एक ऐसे डिग्री कॉलेज की संग-ए-बुनियाद जोश-ओ-ख़रोश के साथ रखी, जिसके पीछे का ख़्वाब बेहद शानदार है. वो क़ौम की बच्चियों…

अब स्टूडेंट का कनाडा जाना होगा मुश्किल , जस्टिन ट्रूडो ने किया ये अहम ऐलान

द लीडर हिंदी: स्टूडेंट वीजा को लेकर कनाडा में बसने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक अहम एलान किया…