द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से संसद में यह दावा किया गया कि कोरोना की दूसरी वेव में देश के अंदर ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद अब एक-एक कर कई राज्य केंद्र सरकार के सुर में सुर मिलाते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मायावती का ब्राह्मण कार्ड: खुशी दुबे की रिहाई के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी बसपा
मध्य प्रदेश और बिहार ने भी किया ये दावा
तमिलनाडु ने जहां मंगलवार को ही यह एलान कर दिया था कि, उनके राज्य में ऑक्सीजन की किल्लत से कोई जान नहीं गई तो वहीं अब मध्य प्रदेश और बिहार ने भी यही दावा किया है कि, ऑक्सीजन की कमी ने उनके राज्यों में किसी की जान नहीं ली।
‘राज्य में कोई मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई’
तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्ण ने कहा कि, राज्य में कोई मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। हमने सरकारी और निजी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आपूर्ति रखी। ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक अलग से टीम है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के सामने ‘बाहुबली’ बने पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी, ये है इनका मूलमंत्र ?
केंद्र से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिली थी
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमणियम ने भी कहा यही दावा किया और कहा कि, उन्हें केंद्र से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिली थी और इसलिए राज्य में ऑक्सीजन को लेकर कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ा।
There are no deaths due to oxygen shortage in Tamil Nadu. CM has worked on a war footing to prevent this. When we faced lack of oxygen, we came in touch with the Centre at once and procured oxygen from them. So we didn't face big effects here: TN Health Minister M. Subramaniam pic.twitter.com/0lDOtP2v10
— ANI (@ANI) July 21, 2021
मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग ने भी कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: US रिपोर्ट में दावा- भारत में कोरोना से करीब 50 लाख मौतें, विभाजन के बाद सबसे बड़ी मानव त्रासदी
There are no deaths due to oxygen shortage in Tamil Nadu. CM has worked on a war footing to prevent this. When we faced lack of oxygen, we came in touch with the Centre at once and procured oxygen from them. So we didn't face big effects here: TN Health Minister M. Subramaniam pic.twitter.com/0lDOtP2v10
— ANI (@ANI) July 21, 2021
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी कहा कि, दूसरी लहर के दौरान हमने दबाव के बावजूद बेहतर प्रबंधन किए। हमें केंद्र का सहयोग मिला और हमें मिलने वाले ऑक्सीजन की मात्रा में भी इजाफा किया गया।
यह भी पढ़ें: देश में 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा नए केस, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा
कांग्रेस लोगों की मदद नहीं करना चाहती
हमने सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन दिया। कांग्रेस लोगों की मदद नहीं करना चाहती। वे सिर्फ संसद में मुद्दे उठाती है।
During 2nd wave, we made arrangements while fighting pressures. We received the Centre's support &oxygen allocation was increased. We facilitated oxygen in all hospitals. Congress doesn't want to help people.They only raise issues during Parliament: Bihar Health Min Mangal Pandey pic.twitter.com/Zb5uFvO8W2
— ANI (@ANI) July 21, 2021
बता दें कि, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: निसार मैं तेरी गलियों पे ए वतन, कि जहां चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले: फैज की चुनिंदा पांच नज्में
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि, कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई थी।
महामारी की पहली लहर के दौरान, इस जीवन रक्षक गैस की मांग 3095 मीट्रिक टन थी जो दूसरी लहर के दौरान बढ़ कर करीब 9000 मीट्रिक टन हो गई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना नियम तोड़ने पर DDMA सख्त, इन दो बाजारों को किया बंद