TMC सांसद के साथ धोखा, वैक्सीन लेने के बाद हो गईं बीमार

द लीडर हिंदी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद-एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती गंभीर रूप से बीमार हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में एक फर्जी वैक्सीनेशन कैंप से कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था.

यह भी पढ़े: 21 साल की भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय,बनाएंगी सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष होने का रिकॉर्ड

टीका लगवाने के 4 दिन बाद हुई बीमार

हालांकि मिमी ने अपने ट्विटर से जानकारी दी थी कि, टीका लगवाने से उनके कोई परेशानी नहीं हुई है. लेकिन टीका लगवाने के 4 दिन बाद वह बीमार हो गई हैं.

मिमी ने अपने साथ धोखा होने का खुलासा किया था

जानकारी के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती गंभीर से बीमार पड़ गई हैं. बता दें कि, मिमी चक्रवर्ती ने हाल में अपने साथ धोखा होने को खुलासा किया था. उन्होंने कोलकाता में एक नकली कोविड टीकाकरण कैंपेन करने वाले एक शख्स का भंडाफोड़ किया था. इस शख्स का नाम देबांजन देव है, जोकि अब कोलकाता पुलिस की हिरासत में है.

यह भी पढ़े:  तीन दिवसीय लेह-लद्दाख के दौरे पर रक्षामंत्री, तैयारियों का लेंगे जायजा

देबांजन ने सैंकड़ों लोगों को फर्जी वैक्सीन लगाई

देबांजन देव ने खुद को आईएएस ऑफिसर बताकर मिमी चक्रवर्ती से बात की थी. देबांजन कहना था कि, उसने कोलकोता में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप का निरिक्षण कर रहा था. अब कहा जा रहा है कि, देबांजन ने सैंकड़ों लोगों को फर्जी वैक्सीन लगाई है. कोलकाता पुलिस बड़े पैमाने पर इसकी जांच करने में जुट गई है.

https://www.instagram.com/tv/CQf3QgXAoxn/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2d4cf4b9-e3af-471d-848b-9827ac94b649

दरअसल, इस शख्स ने मिमी चक्रवर्ती को अपने कैंप में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया. लोगों को मोटिवेट करने के लिए मिमी चक्रवर्ती ने उस देबांजन के कैंप में कोविड का टीका लगवाया. टीका लगवाने के बाद उनके पास वैक्सीन लगवाने से संबंधित कोई आधिकारिक मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया. इसके बाद मिमी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़े:  उमर अब्दुल्ला ने उठाई मांग, कहा- पहले J&K को मिले राज्य का दर्जा फिर हो चुनाव

लोगों को मोटिवेट करने के लिए लगवाई वैक्सीन

मिमी चक्रवर्ती ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा,”उसने मुझसे कहा था कि वह एक ट्रांसजेंडर और दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल वैक्सीन ड्राइव चल रहा है और उसने मुझे वहां आने की रिक्वेस्ट भी की. लोगों को मोटिवेट करने के लिए मैंने उनके कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन ली, लेकिन मेरे पास कोविन की तरफ से इसके कंफर्मेशन का मैसेज नहीं आया.”

मिमी को ऐसे हुआ शक

मिमी ने कहा कि उन्होंने उनका आधार नंबर लिखा और वो सभी जानकारी मांगी जो कोविन में पर मांगी जाती है. लेकिन उन्हें किसी भी तरह का मैसेज नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें शक हुआ तो कोलकोता पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़े:  चंडीगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज, कर्नाटक में गिरफ्तारी और लखनऊ में प्रदर्शन

indra yadav

Related Posts

बरेली में पहले नहीं देखी होगी ये शानदार गणतंत्र दिवस परेड

बरेली में पुलिस लाइंस मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हुआ. इसे पुलिस जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों के प्रदर्शन और स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने यादगार बना दिया.

ColdPlay बैंड ने कॉन्सर्ट में गाया वंदे मातरम, इंडियन फैंस को दी गणतंत्र दिवस की बधाई

ब्रिटिश पॉप-रॉक बैंड कोल्डप्ले ने 26 जनवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट किया।