मुख्यमंत्री योगी जिलों में जाकर जानेंगे कोरोना के हालात, बरेली-मुरादाबाद से शुरूआत

0
250

द लीडर. चिकित्सा बंदोबस्त सुधार कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरकत में आ गए हैं. अचानक जिलो में प्रशासनिक इंतजाम जांचने का फैसला हुआ है. इसकी शुरूआत शनिवार को बरेली और मुरादाबाद मंडल से करने जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का खतरा बरकरार: बीते 24 घंटो में आए 28,076 ताज़े मामले


शुक्रवार को रात में जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री लखनऊ से चलकर सुबह 11 बजे बरेली के त्रिशूल हवाई अड्डे पहुंचेंगे. पहले मुरादाबाद मंडल के जिलों की समीक्षा करेंगे. उसके लिए त्रिशूल से हेलीकाप्टर में बैठकर मुरादाबाद के लिए निकल जाएंगे. वहां पहले इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का जायजा लेंगे. बाद में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक भी करेंगे.


यह भी पढ़ें- UP : ऑक्सीजन की कमी के कारण गांवों में लगातार लोग मर रहे हैं-भाजपा विधायक की मुख्यमंत्री से मदद की गुहार


मुरादाबाद के अलावा रामपुर, अमरोहा, संभल के डीएम के साथ उनके वर्चुअल संवाद का भी कार्यक्रम है. करीब ढाई बजे वहां से बरेली के लिए रवाना होंगे. पुलिस लाइंस के हेलीपैड आकर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. दो घंटे से ज्यादा का समय आरक्षित है. सरकारी कार्यक्रम में स्पष्ट नहीं किया गया है, इस दौरान क्या करेंगे. हां, 3 बजकर 10 मिनट पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने का घोषित कार्यक्रम है. लखनऊ वापसी का कार्यक्रम रात पौने आठ बजे का है. दोनों मंडल के अफसर कार्यक्रम मिलते ही हरकत में आ गए हैं. रात में ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here