द लीडर हिंदी : बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और पॉलिटिशयन मिथुन चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती 73 साल के हो चुके है. क्रवर्ती ने अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. मिथुर अक्सर टीवी शो करते नजर आ आते है. लेकिन इसी बीच एक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
बतादें शनिवार सुबह यानी 10 फरवरी को अचानक उनके सीने में दर्द उठा. हल्की-हल्की बेचैनी भी महसूस हो रही थी.तबीयत बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी तबीयत कैसी है. इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उन्हें तुरंत कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
आज भी मिथुन चक्रवर्ती के लाखों चाहने वाले हैं. जो उनके सेहत के लिये दुआएं मांग रहे है.वही मिली जानकारी अनुसार मिथुन चक्रवर्ती की एमआरआई पहले ही हो चुकी है. इलाज के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है. अभी तक अस्पताल ने बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह मिथुन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी थे. शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी तबियत को बिगड़ता हुआ महसूस किया. वह वहीं जमीन पर बैठ गए. जिसके बाद टीम ने उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया.
बतादें फैंस के दिलों में आज भी राज करने वाले मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पद्म भूषण मिलने के बाद उन्होंने खुशी जताते हुए कहा था कि ये पुरस्कार पाकर खुश हूं. मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.
मैंने कभी किसी से अपने लिये कुछ नहीं मांगा. बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है. ये बहुत अद्भुत और अलग एहसास है. मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है.वर्कफ्रंट की बात करें, तो 2023 में मिथुन को सुमन घोष की सुपरहिट बंगाली फिल्म Kabuliwala में देखा गया था.