Siddharth Shukla Death : Actor और Big Boss विनर Siddharth Shukla की हार्ट अटैक से मौत, कूपर अस्पताल ने की पुष्टि

द लीडर :  Siddharth Shukla Death | अभिनेता और Big Boss विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है. 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

न्यूज एजेंसी एएनअाई के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को रखा गया है.

12 दिसंबर 1980 को सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की. छोटे पर्दे पर उन्हें फेम टीवी सीरियल बालिका वधू से मिला.

उसमें लीड रोल निभाने के बाद उन्होंने कभी पीदे मुड़कर नहीं देखा. बालिका वधू के अलावा उन्होंने दिल से दिल तक, बाबुल का अंगना छूटे ना समेत कई सीरियल में काम किया.

सिद्धार्थ शुक्ला ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में भी प्रतिभाग किया था. इसके अलावा सावधान इंडिया और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे रियलिटी शो को होस्ट भी किया.

सिद्धार्थ टीवी के साथ ही बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे. उन्होंने वरुण धवन अौर आलिया भट्ट के साथ हम्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म के साथ डेब्यू किया था. इसमें उनके रोल का काफी सराहा गया था.

सिद्धार्थ को सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी बिग बाॅस 13 से मिली. इसमें एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सिद्धार्थ इस सीजन के विजेता भी बने थे.

गुरुवार सुबह सिद्धार्थ के निधन की खबर मिलने पर पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. उनके फैंस सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं. बॉलीवुड के दिग्गजों से लेकर टीवी इंडस्ट्री के जाने माने लोगों ने उनके निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…