अब्दुल्ला आजम को सुप्रीम कोर्ट से दो पासपोर्ट मामले में मिली जमानत, जल्द आ सकते हैं जेल से बाहर

द लीडर : उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को मंगलवार को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने दो पासपोर्ट मामले में उन्हें जमानत दे दी है. इससे उनके जल्द जेल से बाहर आने की उम्मीदें बढ़ गई है.

अब्दुल्ला आजम पर करीब 41 मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसके चलते वह करीब 18 महीने से जेल में बंद हैं. अब इन सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है. इससे उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. (Azam Khan Abdulla Bail )

सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर अब्दुल्ला के दो-दो पैनकार्ड और पासपोर्ट होने के आरोप में मुकदमा दर्ज हैं. 10 अगस्त को दो पैनकार्ड मामले में सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई की थी. अब्दुल्ला आजम की ओर से अदालत में पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी थी.


इसे भी पढ़ें – आजम खान और अब्दुल्ला को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत, पैनकार्ड मामले में जमानत मंजूर


मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई की. इस मामले में दोनों को अदालत ने जमानत दे दी है. इसके साथ ही अब्दुल्ला आज़म को अब सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. इससे उनके जल्द जेल से बाहर आने की संभावना बढ़ गई हैं. फिलहाल वह सीतापुर जेल में बंद हैं.

आरोप है कि सांसद आजम खान ने बेटे अब्दुल्ला आजम खान का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया है. इसके आधार पर दो-दो पैनकार्ड और पासपोर्ट बनवाए गए. इसे लेकर दोनों पर मुकदमे दर्ज हैं और पिछले डेढ़ साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. जेल में आजम खान की तबीयत खराब होने पर उनका लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है.

तबीयत बिगड़ने के बाद से लगातार उनकी रिहाई की मांग उठ रही हैं और उनके समर्थकों की ओर से आंदोलन हो रहे हैं. राष्ट्रपति और राज्यपाल को रिहाई के लिए पत्र लिख रहे हैं.


इसे भी पढ़ें – MP आजम खान का आज जन्मदिन है, दुआ कीजिए तालीम की रौशनी देने वाला ये चिराग सलामत रहे


अल्पसंख्यक आयोग पहुंचा मामला

आजम खान के मामले का संज्ञान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी लिया है. आयोग में शिकायत की गई थी कि अल्पसंख्यक होने के कारण आजम पर ज्यादती की जा रही है. इस पर जल्द सुनवाई हो सकती है.

बता दें कि सांसद आजम खान पर करीब 104 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इनमें से 81 मामलों में जांच पूरी कर ली है. 23 अन्य मामलों की जांच की जा रही है. इनमें से अधिकांश मामलों में आजम खान को जमानत मिल चुकी है. इसमें से कई मुकदमे मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…