पंजाब में AAP का लहराया परचम : भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

0
317

चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में भाजपा ने अपना परचम लहराया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने पंजाब में फतह हासिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के एक दिन बाद पार्टी के पंजाब के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने दिल्ली में पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.


यह भी पढ़ें: चुनाव में करारी हार के बाद मायावती और ओवैसी पर संजय राउत का तंज : कहा इन्हें भारत रत्न देना चाहिए

 

आप नेता द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में मान को गले लगाने से पहले केजरीवाल के पैर छूते हुए दिखाया गया है. मान को आप नेता मनीष सिसोदिया के पैर छूते भी देखा गया.

भगवंत मान 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. मान केजरीवाल के साथ 13 मार्च को अमृतसर में रोड शो भी करेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीती थीं.


यह भी पढ़ें:  यूपी समेत 4 राज्यों में खिला ‘कमल’ : अब ‘मिशन गुजरात’ में जुटी BJP, पीएम मोदी के ‘मेगा रोड शो’ में दिखा लोगों का हूजुम

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here