‘आप’ का आरोप, केजरीवाल को गठबंधन तोड़ने की मिल रही धमकी, ‘हम पीछे नहीं हटेंगे’

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सहमति बन गई है. दोनों में कई राज्यों में गठबंधन का फैसला आखिरकार फैसला हो गया है. मौजूदा सरकार बीजेपी सरकार को इस गठबंधन से तगड़ा झटका लगा है.वही दिल्ली में भी अब आम आदमी पार्टी के साथ `इंडिया’ गठबंधन पर मुहर लगने की खबर ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.वही उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी `आप’ पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन लगभग फाइनल हो चुका है.

सूत्रों के मुताबीक, दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे का फार्मूला भी बन गया है. सपा-आप और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे का रास्ता साफ हो चुका है. ऐसे में `इंडिया’ गठबंधन मजबूत होता दिखाई दे रहा है. जबकि दिल्ली में बीजेपी का किला गिरता नजर आ रहा है. इसी के चलते बीजेपी सरकार केजरीवाल पर दबाव बनाने में लगी है.ऐसा आम आदमी का कहना है.

दरअसल आम आदमी पार्टी यह दावा कर रही है कि अरविंद केजरीवाल को गठबंधन तोड़ने की धमकी दी जा रही है. आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को भी दावा किया था कि अगर आप और कांग्रेस का गठबंधन नहीं टूटा तो सीएम केजरीवाल को तीन-चार दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही पार्टी का दावा है कि बीजेपी केजरीवाल की गिरफ्तारी की धमकी दे रही है.वही आज शुक्रवार को भी यही बात आम आदमी पार्टी ने दोहराई. आज आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.जिसमें आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संदीप पाठक ने एक बार फिर बीजेपी पर कई आरोप मढ़े.

AAP ने बोला बीजेपी पर हमला
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा हमे सूचना मिली है कि जब से आप और कांग्रेस गठबंधन की खबर आ रही है, तभी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी तेज हो गई है. उन्होंने कहा आने वाले दो से तीन दिन में सीबीआई मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी. सीबीआई आज केजरीवाल के नाम नोटिस भेज सकती है.क्योकि लगातार ईडी की तरफ से केजरीवाल को समन जारी किया जा रहा है. सातंवा समन भी केजरीवाल को भेजा जा चूका है .

वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ आगे बोले, बीजेपी के लोग यह बात कह रहे हैं कि अगर मुख्यमंत्री को बाहर देखना चाहती है तो कांग्रेस से गठबंधन नहीं करे, वरना केजरीवाल को जेल में डाल दिया जाएगा.लगातार बीजेपी की तरफ से धमकी मिल रही है.

 

बता दें प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगातार बीजेपी सरकार पर आप नेता सवाल उठा रहे है.वहा मौजूद रहे आप नेता डॉ. संदीप पाठक ने कहा, बीजेपी को शुरू से ही यह भरोसा था कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा.इससे ये खुश थे.लेकिन अब दांव उल्टा पड़ गया और गठबंधन हो गया.

इसके बाद (आप) नेता आतिशी ने आरोप लगाया, हम देख रहे हैं कि पिछले दो महीने में ईडी के जरिये मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास पुलिस सात बार आ चुकी है. मगर केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं कर पाए, तो अब ये सीबीआई के जरिये से मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करने जा रहे हैं. इस बात की हमें पूरी सूचना है. हम पीछे नहीं हटेंगे. चाहे ‘केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, हम कांग्रेस के साथ गठबंधन से पीछे नहीं हटेंगे’.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/pm-said-in-varanasi-this-is-modis-guarantee-kashi-is-improving-it-has-to-be-improved-further/

बता देें ’आप’ पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए इस गठबंधन से बीेजेपी को `इंडिया’ से चुनौती मिलेगी, दिल्ली में अपनी मजबूत स्थिति का दावा करनेवाली बीजेपी सरकार का वोट प्रतिशत अब आधे से ज्यादा गिर सकता है, जिसे लेकर बीजेपी महकमे में परेशान नजर आ रही है

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…