कांग्रेस को आम आदमी पार्टी ने दिया झटका, पंजाब में अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

द लीडर हिंदी : I.N.D.I.A गठबंधन को एक और झटका लगा है. सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि चंडीगढ़ और पंजाब में AAP अकेले चुनाव लड़ेगी.लगातार गठबंधन एक जुट के धागे टूटते नजर आ रहे है. नीतीश कुमार, ममता और अखिलेश के बाद अब आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल भी कांग्रेस से नाराज दिख रहे हैं. धीरे- धीरे गठबंधन के सभी दिग्गज साथ छोड़कर जा रहे है. नीतीश कुमार,जयंत चौधरी के बाद केजरीवाल ने भी ऐलान कर दिया है कि चंडीगढ़ और पंजाब में वो किसी से गठबंधन नहीं करेंगे. इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

बता दें आम आदमी पार्टी पंजाब और चंडीगढ़ की 14 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल का वीडिया शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इसका ऐलान किया है. राज्य के दौरे पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर अपने कैंडिडेट उतारेगी.शनिवार को यह पूरी तरह से साफ हो गया है.

AAP राष्ट्रीय संयोजक ने कहा है कि आप पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी. आप इन सभी 14 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. हाथ जोड़ कर लोगों से आशीर्वाद मांगता हूं, झाड़ू का बटन दबाकर AAP को 14 की 14 सीट जिताएं.बता दें इससे पहले कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा था कि उनकी आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने राज्य में किसी भी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से साफ इनकार किया था. भगवंत मान ने कहा थिपंजाब में इतिहास रचा जाएगा, क्योंकि आप सभी 13 सीटें जीतेगी. यह राज्य सरकार की जन-समर्थक नीतियों के पक्ष में फैसला होगा और लोग पंजाब विरोधी रुख के चलते विपक्ष को बुरी तरह नकार देंगे।’ मान ने स्पष्ट रूप से कहा कि आप पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी. अऱविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के इस दावे पर आज मोहर लगा दी है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…