द लीडर : आज तक न्यूज चैनल के एंकर रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया. 41 वर्षीय रोहित सरदाना कोरोना संक्रमित थे. दिल्ली के मेट्रो अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके निधन से मीडिया जगत को गहरा आघात लगा है. राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग तमाम वैचारिक मतभेदों को भुलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके अलावा शूटर दादी के नाम से विख्यात चंद्रो तोमर, देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली साेराबजी, वरिष्ठ साहित्यकार कुंवर बेचैन, कवि विजेंद्र का भी कोरोना से निधन हो गया है. (Aaj Tak News Anchor Rohit Sardana Died )
तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर किया जा रहा याद
मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले रोहित सरदाना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से भी जुड़े रहे हैं. एबीवीपी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपने संगठन के पूर्व कार्यकर्ता के साथ एक तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर याद किया है.
Rohit Sardana left us too soon. Full of energy, passionate about India’s progress and a kind hearted soul, Rohit will be missed by many people. His untimely demise has left a huge void in the media world. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2021
सप्ताह भर पहले हुए थे संक्रमित
सरदाना ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में जी न्यूज के साथ की थी. वह ईटीवी और आकाशवाणी में भी रहे. आजतक में वह दंगल शो को होस्ट करते थे. करीब सप्ताह भर पहले कोरोना के संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है.
ABVP is deeply saddened by passing away of former ABVP karyakarta and renowned journalist Shri Rohit Sardana, who was battling with Covid-19.
With his demise, the country has lost a honest, fearless journalist. We are with his family and friends in this hour of grief.
ॐ शान्ति। pic.twitter.com/ozcGMRv4xZ
— ABVP (@ABVPVoice) April 30, 2021
वरिष्ठ पत्रकार और आजतक के न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई ने कहा कि मेरे और रोहित सरदाना के राजनैतिक विचार अलग थे. लेकिन हमेशा डिबेट को एंज्वॉय किया. कर्नाटका पर सुप्रीमकोर्ट के एक फैसले पर हमने रात तीन बजे तक शो किया था. जो यादगार है.
Rohit and I had differing political views but always enjoyed debating without any rancour. We did a show one night that finished at 3 am (think it was SC verdict on Karnataka) after which he said, ‘boss aaj maza aa gaya!’ He was a passionate anchor journalist. RIP Rohit Sardana.
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 30, 2021
रोहित सरदाना की मौत के बाद कुछ लोग उनके पत्रकारिता को लेकर तंज भी कर रहे हैं. लेकिन अधिकांश लोग दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं.
तहजीब का ये निसाब जिसे लखनऊ कहते हैं, उसे आबाद रखने को कैसे पूरा शहर डटकर खड़ा हो गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित सरदाना को याद करते हुए लिखा वह हमेंं बहुत जल्दी छोड़ गए. वह एक नरम दिल और भारत की तरक्की को लेकर ऊर्जावान थे. हम में से कईयों को उनकी कमी खलेगी.
For the inspiration you will always be…
You will live on forever in all the girls you gave hope to live. My cutest rockstar May the ✌🏼 and peace be with you ❤️ pic.twitter.com/4823i5jyeP— taapsee pannu (@taapsee) April 30, 2021
शूटर दादी चंद्रो तोमर का निधन
शूटर दादी के नाम से विख्यात चंद्रो तोमर का शुक्रवार को निधन हो गया. समाज में महिला सशक्तिकरण की एक अनूठी मिसाल कायम करने वाले चंद्रो तोमर कोरोना से पीड़ित थीं और मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली थीं. 60 साल से अधिक की आयु में उन्होंने निशानेबाजी में अपने हुनर का लोहा मनवाया. वह कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी जीत चुकी थीं. उन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाजों में से एक थीं.
उनके जीवन पर ‘सांड की आंख’ मूवी भी बनी थी. इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने अभिनय किया था. उनकी मौत पर राजनीतिक, खेल व सिनेमा से जुड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया.
शूटर दादी के नाम से विख्यात चंद्रो तोमर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने समाज में महिला सशक्तिकरण की एक अनूठी मिसाल कायम की थी। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करें।@realshooterdadi
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 30, 2021
वरिष्ठ साहित्यकार कुंवर बेचैन का निधन
वरिष्ठ साहित्यकार कुंवर बेचैन का गुरुवार को कोरोना से निधन हो गया. डा. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की है. उनके निधन से साहित्य के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है।मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया pic.twitter.com/r4wOFsthHL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2021