न्यूज एंकर रोहित सरदाना, शूटर दादी चंद्रो तोमर, पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराब और कवि कुंवर बेचैन का निधन

0
476
Aaj Tak News Anchor Rohit Sardana Died

द लीडर : आज तक न्यूज चैनल के एंकर रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया. 41 वर्षीय रोहित सरदाना कोरोना संक्रमित थे. दिल्ली के मेट्रो अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके निधन से मीडिया जगत को गहरा आघात लगा है. राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग तमाम वैचारिक मतभेदों को भुलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके अलावा शूटर दादी के नाम से विख्यात चंद्रो तोमर, देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली साेराबजी, वरिष्ठ साहित्यकार कुंवर बेचैन, कवि विजेंद्र का भी कोरोना से निधन हो गया है. (Aaj Tak News Anchor Rohit Sardana Died )

तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर क‍िया जा रहा याद

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले रोहित सरदाना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से भी जुड़े रहे हैं. एबीवीपी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपने संगठन के पूर्व कार्यकर्ता के साथ एक तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर याद किया है.

सप्‍ताह भर पहले हुए थे संक्रम‍ित

सरदाना ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में जी न्यूज के साथ की थी. वह ईटीवी और आकाशवाणी में भी रहे. आजतक में वह दंगल शो को होस्ट करते थे. करीब सप्ताह भर पहले कोरोना के संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है.

वरिष्ठ पत्रकार और आजतक के न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई ने कहा कि मेरे और रोहित सरदाना के राजनैतिक विचार अलग थे. लेकिन हमेशा डिबेट को एंज्वॉय किया. कर्नाटका पर सुप्रीमकोर्ट के एक फैसले पर हमने रात तीन बजे तक शो किया था. जो यादगार है.

रोहित सरदाना की मौत के बाद कुछ लोग उनके पत्रकारिता को लेकर तंज भी कर रहे हैं. लेकिन अधिकांश लोग दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं.


तहजीब का ये निसाब जिसे लखनऊ कहते हैं, उसे आबाद रखने को कैसे पूरा शहर डटकर खड़ा हो गया


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित सरदाना को याद करते हुए लिखा वह हमेंं बहुत जल्दी छोड़ गए. वह एक नरम दिल और भारत की तरक्की को लेकर ऊर्जावान थे. हम में से कईयों को उनकी कमी खलेगी.

शूटर दादी चंद्रो तोमर का न‍िधन

शूटर दादी के नाम से विख्यात चंद्रो तोमर का शुक्रवार को न‍िधन हो गया. समाज में महिला सशक्तिकरण की एक अनूठी मिसाल कायम करने वाले चंद्रो तोमर कोरोना से पीड़ित थीं और मेरठ के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

वह उत्तर प्रदेश के बागपत ज‍िले की रहने वाली थीं. 60 साल से अध‍िक की आयु में उन्‍होंने न‍िशानेबाजी में अपने हुनर का लोहा मनवाया. वह कई राष्‍ट्रीय प्रत‍ियोग‍िताएं भी जीत चुकी थीं. उन्‍हें दुन‍िया की सबसे उम्रदराज न‍िशानेबाजों में से एक थीं.

उनके जीवन पर ‘सांड की आंख’ मूवी भी बनी थी. इसमें तापसी पन्‍नू और भूम‍ि पेडनेकर ने अभ‍िनय क‍िया था. उनकी मौत पर राजनीत‍िक, खेल व स‍िनेमा से जुड़ी हस्‍त‍ियों ने शोक व्‍यक्‍त क‍िया.

वरिष्ठ साहित्यकार कुंवर बेचैन का न‍िधन 

वरिष्ठ साहित्यकार कुंवर बेचैन का गुरुवार को कोरोना से न‍िधन हो गया. डा. कुमार व‍िश्‍वास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की है. उनके न‍िधन से साह‍ित्‍य के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here