”Neha Kakkar” के नए गाने को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, फाल्गुनी पाठक ने किया ट्रॉल

0
458
प्रतीकात्मक दृश्य
प्रतीकात्मक दृश्य

The leader Hindi: नेहा कक्कड़ का नया गाना 19 सितंबर को रिलीज हो चुका है। ये गाना “मैंने पायल है खनकाई ” गाने का ऑफिशियल रीमिक्स है। 1999 में रिलीज हुए ऑरिजिनल गाने को फाल्गुनी पाठक ने गया था। अब नेहा कक्कड़ ने उसी गाने को रीमिक्स किया है जिस पर फाल्गुनी पाठक का रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि ऑरिजिनल गाने में बहुत सिंप्लिसिटी थी जो लोगों को पसंद आती है।

हाल ही में अपने सॉन्ग लॉन्च इवेंट में फाल्गुनी पाठक ने ओ सजना गाने पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, मैं अपने उन सभी फैंस को शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे ऑरिजिनल गाने को अब तक पसंद किया है। उस गाने में सिंप्लिसिटी थी। मैंने अभी तक नेहा कक्कड़ के गाने ओ सजना का वीडियो नहीं देखा है। उस जमाने में बनने वाले गानों, वीडियो, लिरिक्स और म्यूजिक में सिंप्लिसिटी हुआ करती थी, जैसे मैंने पायल है छनकाई गाने में। ये बात बहुत जरूरी है। शायद यही वो चीज है जिसे लोग मिस कर रहे हैं। आज कल गाने रीमिक्स बन रहे हैं, इनमें से कुछ बहुत अच्छे हैं लेकिन गाना बनाते समय लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए। शायद इसीलिए लोग इन गानों को पसंद नहीं कर रहे हैं।
नेहा कक्ड़ के गाने ओ सजना को यूट्यूब पर अब तक 18 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस रीमिक्स गाने की खूब आलोचना कर रहे हैं।

साल 1999 में रिलीज हुए फाल्गुनी पाठक के गाने मैंने पायल है खनकाई को यूट्यूब पर अब तक 351 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस गाने में विवयन भटेना, निखिला भटेना और अवनी वासा नजर आए थे। वहीं नए रीमिक्स गाने में नेहा कक्कड़, प्रियांक शर्मा और धनश्री वर्मा नजर आ रही हैं।

ये पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ ने किसी रीमिक्स गाने में अपनी आवाज दी है। इससे पहले नेहा, दिलबर, तू चीज बड़ी है मस्त, साकी साकी, आशिक बनाया आपने, माही वे, तू कितनी अच्छी है, शहर की लड़की, गुर नाल इश्क मीठा जैसे दर्जनों गानों को आवाज दे चुकी हैं।

 

ये भी पढ़े:

अमेरिका के एक युवक के फेफड़े में फंस गई Nose Ring, सीने में हुआ दर्द, X Ray ने चौंका दिया

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)