द लीडर : टीवी एक्ट्रेस एवं टिक टाॅक स्टार अवनीत कौर का नया म्यूजिक वीडियो ‘देखे सारे ख्वाब’ गुरुवार को लांच हो गया. इसे उनके फैन्स की ओ से जमकर पसंद किया जा रहा है. महज कुछ घंटों में करीब छह लाख बार इस गाने को यू-ट्यूब पर देखा जा चुका है.
अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि इंतजार खत्म… देखे सारे ख्वाब की कहानी और ट्विस्ट को दिखाने का समय आ गया है. उन्होंने गाने के रिलीज होने की जानकारी देते हुए इसे देखने की अपील की.
अवनीत के इस नए म्यूजिक वीडियो में उनके साथ सिद्धार्थ गुप्ता भी नजर आएंगे. गाने को इशान खान ने अपनी आवाज दी है. वहीं अपूर्व सिंह ने गीत को लिखा व कंपोज किया है.
डीआईडी लिटिल मास्टर से शुरू किया था करियर
अवनीत कौर टीवी एक्ट्रेस और टिक टाक स्टार होने के साथ ही फेमस कोरियोग्राॅफर भी हैं. उन्होंने करियर की शुरूआत 11 साल की उम्र में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर रियलिटी शो से की थी. इसके बाद उन्हें कई विज्ञापन करने के ऑफर मिलने लगे. छोटे पर्दे पर अवनीत का डेब्यू मेरी मां टेलीविजन शो से हुआ. उन्होंने सावित्री, अलादीन नाम तो सुना होगा, हमारी सिस्टर दीदी और चंद्रनंदिनी जैसे सीरियल में भी काम किया है.
सोशल मीडिया पर है बेहद फेमस
अवनीत कौर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के बीच खासी फेमस है. वह लोकप्रियता के मामले में हिना खान, मौनी रॉय समेत कई दिग्गज एक्ट्रेस को टक्कर दे रही है. वह इन दिनों किसी सीरियल में काम नहीं कर रही है, मगर म्यूजिक वीडियो के जरिये एक बार फिर से फैन्स के बीच धमाल मचा रही है. अवनीत के इंस्टाग्राम पर करीब 18.5 मिलियन फालोअर्स है.
मर्दानी में रानी मुखर्जी के साथ आ चुकी है नजर
अवनीत मर्दानी फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ भी काम कर चुकी है. इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी की भांजी का रोल निभाया था. जिसे काफी सराहा भी गया था. उस वक्त अवनीत की उम्र महज 14 साल थी.