द लीडर। यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे है। और वहां से भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूक्रेन में भी जलवा है इसकी बानगी आज संभल म़ें देखने को मिली।
भारत सरकार यूक्रेन में फंसे जिन छात्रों को वापस लाई है। उनमें चार संभल के हैं। रुकनुद्दीन सराय के छात्र से बात की तो उसने यूक्रेन से हंगरी बार्डर और फिर इंडिया और इंडिया में भी घर तक फ्री वापसी की जो दास्तान सुनाई उससे सीना गर्व से ऊंचा हो जाता है।
पीएम मोदी और सीएम योगी का शुक्रिया
पूरा परिवार जहां पीएम मोदी के लिए नतमस्तक है वहीं दिल्ली से घर तक पहुंचाने वाले सीएम योगी का भी बार बार शुक्रिया अदा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: यूक्रेन में युद्ध से बिगड़े हालात: बढ़ा खाने-पीने का संकट, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बोले- रूस कर रहा है दबाव की राजनीति
आपको बता दें यूक्रेन और रूस की जंग के बीच संभल के 13 छात्र भी फंस गए। जिन्हें लेकर परिजन जहां चिंतित थे। वहीं छात्र भी परेशान थे हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीयों को वापस भारत लाने का आश्वासन दिया था। जिसके तहत एक जत्थे को भारत सरकार दिल्ली लाई थी।
छात्र फैजान अशरफ ने कहा ये ?
जिसमें संभल के भी चार छात्र हैं। यूक्रेन से वापस अपने घर पहुंचे संभल के छात्र फैजान अशरफ का कहना है कि, यूक्रेन से हंगरी बार्डर वहां से दिल्ली और दिल्ली से घर आने में कोई परेशानी नहीं हुई। जहां भारत सरकार उन्हें फ्री में लाई है वहीं दिल्ली से कार द्वारा यूपी की योगी सरकार सभी को नि:शुल्क लाई है।
पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए छात्र और उसका पिता एकदम नतमस्तक है दोनों बार बार पीएम और सीएम का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
यूक्रेन के हालात बेहद खराब
बता दें कि, यूक्रेन के हालात बेहद खराब होते जा रहे है. आज रूस यूक्रेन संकट का छठा दिन है. रूस द्वारा किए जा रहे हमले ने यूक्रेन की स्थिति खराब कर दी है. लगातार हो रहे हमले के कारण काफी संख्या में सैनिकों के साथ आम लोग भी हताहत हुए हैं.
कईं शहरों में हो रहे धमाके के बीच भारी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं तो वहीं वैसे लोगों की संख्या भी काफी अधिक है जो काफी डरे और सहमे हुए हैं. इसके साथ ही खाने पीने का भी संकट होने लगा है.
दवाब बनाने की राजनीति कर रहा रूस
इस बीच कल बेलारूस में यूक्रेन और रूस के बीच पांच घंटे तक बातचीत हुई. बातचीत में इस मसले का कोई समाधान नहीं निकल पाया वहीं अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर गोलाबारी तेज कर दी है.
राष्ट्रपति ने इसे सोमवार को हुई वार्ता के दौरान अपनी सरकार को झुकाने के लिए मजबूर करने का प्रयास बताया है. उन्होंने कहा कि, अब रूस दवाब बनाने की राजनीति कर रहा है.
यह भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान ने औरंगजेब से की सपा प्रमुख की तुलना : कहा- सपा शासनकाल में हुए दंगे के कारण अखिलेश को ‘दंगेश’ कहा जा रहा