लखनऊ में प्रियंका गांधी की मैराथन में सड़कों पर उतर पड़ा लड़कियों का हुजूम

0
496
Lucknow Marathon Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी.

द लीडर : प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस में जान फूंक रही हैं. उनका नारा ”लड़की हूं-लड़ सकती हूं” लड़कियों में संघर्ष का जुनून पैदा कर रहा है. अब तक झांसी की मैराथान ही इसकी इकलौती मिसाल थी. लेकिन मंगलवार को लखनऊ ने भी लड़कियों का दम देख लिया. जहां कांग्रेस की मैराथन में हजारों लड़कियां, प्रियंका गांधी का नारा बुलंद करते हुए सड़कों पर दौड़ पड़ीं-‘लड़की हूं-लड़ सकती हूं” (Lucknow Marathon Priyanka Gandhi)

यूपी में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव संभावित है. अब तक क्षेत्रीय दलों के भरोसे रहने वाली कांग्रेस इस बार अपने बूते यूपी में पुरानी जमीन पाने में जुटी है.

प्रियंका गांधी, जोकि कांग्रेस की महासचिव और यूपी की प्रभारी हैं. इसका जिम्मा प्रियंका ने उठाया है. मंगलवार को लखनऊ की मैराथन में लड़कियां जिस जोश और जुनून के साथ मैदान में उतरीं. वो कांग्रेस के लिए हौसला देने वाला है. (Lucknow Marathon Priyanka Gandhi)



 

मैराथन की सफलता को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा, हौसलों की उड़ान भला कोई कैसे रोक सकता है. हक की आवाज को भला कोई कैसे दबा सकता है. लड़की हूं-लड़ सकती हूं.

आपको बता दें कि प्रियंका ने यूपी में जो महिलाओं को सशक्त बनाने का दांव चला है. दूसरे राजनीतिक दलों में भी उसकी बेचैनी है. प्रियंका गांधी खुद ये कह रही हैं कि कांग्रेस की इस मुहिम के बाद दूसरी पार्टियां भी उन्हें अहमियत देने लगी हैं. लेकिन ये अच्छी बात है. (Lucknow Marathon Priyanka Gandhi)

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया है. और यूपी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की योजना पर काम कर रही हैं.

चूंकि आज कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है. लखनऊ की मैराथन के बहाने कांग्रेस ने एक तरह से यूपी में शक्ति प्रदर्शन भी किया है. और प्रियंका के नारा लड़कियों की जुबान पर चढ़कर घर-घर सुनाई देता नजर आ रहा है. (Lucknow Marathon Priyanka Gandhi)