दरगाह ताजुश्शरिया पर जुमेरात को मनाया जाएगा 81वां उर्स-ए-हामिदी

0
1801
Dargah Tajushshariya Urse Hamidi
दरगाह ताजुश्शरिया, बरेली.

द लीडर : आला हजरत, इमाम अहमद रजा के बड़े बेटे मुफ्ती मुहम्मद हामिद रज़ा खां (हामिद मियां) का 81वां एक रोज़ा उर्स-ए-हामिदी जुमेरात को मनाया जाएगा. दरगाह ताजुश्शरिया पर काजी-ए-हिंदुस्तान और सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रजा कादरी (असजद मियां) की सरपरस्ती और जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष सलमान मियां की सदारत में उर्स होगा. निगरानी जमात के महासचिव फरमान हसन खां की रहेगी. (Dargah Tajushshariya Urse Hamidi)

जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि, बाद नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी होगी. शाम 7:14 बजे ताजुश्शरिया का कुल होगा. और रात 8 बजे उलमा-ए-कराम की तकरीर होगी. रात 10:35 बजे हामिद मियां के कुल की रस्म अदा की जाएगी.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here