ऑपरेशन से चली गई आंख की रौशनी, उपभोक्ता फोरम ने अस्पताल पर डाला 2.50 लाख का हर्जाना

बरेली : आमतौर पर अस्पताल की लापरवाही से अगर किसी मरीज का कोई अंग प्रभावित हो जाता. तो या तो वो दूसरे अस्पताल चले जाते हैं या फिर मुकद्​दर का खेल मानकर घर बैठ जाते हैं. लेकिन रिछा के वकील अहमद ने इसके उलट अस्पताल के खिलाफ इलाज में लापरवाही का दावा ठोक दिया. वो उपभोक्ता फोरम गए. फोरम ने अस्पताल को निर्देशित किया है कि वह वकील अहमद को ढाई लाख रुपये बतौर हर्जाना अदा करें. (Eyesight Lost Bareilly Hospital)

रिछा के गौटिया सुनहरी मस्जिद निवासी वकील अहमद ने कैलाश आई एवं जनरल अस्पताल में अपनी आंख का ऑपरेशन कराया था. वकील अहमद के मुताबिक आंख का ऑपरेशन असफल हो गया. इससे उनकी आंख की रौशनी पूरी तरह से चली गई.

उन्होंने सीएमओ के यहां शिकायत की. जांच में सामने आया कि ऑपरेशान में लापरवाही बरती गई थी. ये जांच रिपोर्ट मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजी गई. जहां से अस्पताल को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वकील अहमद इससे संतुष्ट नहीं हुए. वह इंसाफ के लिए उपभोक्ता फोरम गए. जहां से अब उन्हें इंसाफ मिला है. (Eyesight Lost Bareilly Hospital)

फोरम के अध्यक्ष घनश्याम पाठक, सदस्य मुकता गुप्ता ने डॉक्टर आशीष गंगवार व अस्पताल को 30 दिन के अंदर वादी वकील अहमद को 2.50 लाख रुपये का हर्जाना व पांच हजार रुपये मुकदमा खर्च चुकाने का निर्देश दिया है.

CTET 2021 परीक्षा के दौरान सर्वर फेल, टालना पड़ा एग्जाम

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में सर्वर फेल होने से छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया. ये परीक्षा श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट के अलावा दो अन्य केंद्रों पर आयोजित कराई गई। एग्जाम के पहले दिन, पहली ही पाली में सर्वर बैठ गया. इससे आक्रोशित छात्रों ने केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी पाली में होने वाली सीटीईटी की जूनियर स्तर की परीक्षा देने के लिए अन्य परीक्षार्थियों के लिए गेट नहीं खुलने दिया. मौके पर पहुंचे परीक्षा समन्वयक और पुलिस प्रशासन ने काफी प्रयास के बाद छात्राें को शांत कराया। (Eyesight Lost Bareilly Hospital)

राष्ट्रीयकृत बैंकों में दो दिन तक हड़ताल, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बैंकों के निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। बैंक बंद करके कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि बैंकों को प्राइवेट करके पूंजीपतियों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। मंडल सचिव धनश्याम सिंह चौहान ने कहा- बैंकों के निजीकरण से रोजगार पर काफी खराब असर पड़ेगा। बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिले भर में राष्ट्रीयकृत बैंक बंद रहे। एसबीआई, पीएनबी, बीओबी, यूनियन बैंक पर ताले लटकने की वजह से ग्राहकों को मायूस लौटना पड़ा.

हिंदी का पाठ पढ़ने को कहा तो बच्चे देखने लगे एक दूसरे का मुंह, डीएम ने शिक्षकों का वेतन रोकने के दिए आदेश

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने भोजीपुरा के माॅडल विद्यालय अटा जटान व मोहम्मदपुर जटान का निरीक्षण किया। डीएम के स्कूल पहुंचते ही शिक्षक सकपका गए. डीएम क्लास में पहुंचे और छात्रों से पहले पहाड़ा सुना तो बच्चे चुप हो गए। इसके बाद हिंदी की किताब का पाठ पढ़ने का कहा तो भी चुपचाप एक-दूसरे का मुंह देखने लगे। इस पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई। और पठन-पाठन में सुधार न होने तक शिक्षकों का वेतन रोकने को कहा है. (Eyesight Lost Bareilly Hospital)

खाद्य पदार्थों का नमूना हुआ फेल, लाखों का लगाया जुर्माना

शहर में घटिया खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ एडीएम सिटी डा. राम दुलारे पांडेय ने लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। बता दें कि छह माह पूर्व लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने फेल होने पर यह कार्रवाई की गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने करीब छह माह पहले जिले में अलग-अलग स्थानों से खाद्य पदार्थो का नमूना भरकर जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा था। बीते दिनों आई रिपोर्ट में तमाम नमूने फेल निकले। जिससे संबंधित दर्जन भर व्यापारियों के मुकदमे एडीएम सिटी राम दुलारे पांडेय की कोर्ट में चल रहे थे। सुनवाई के बाद उन्होंने लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है।

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया नारा, नोट नहीं लेंगे, नोटा दबाएंगे

बरेली कॉलेज में मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत छात्रों ने नुक्कड़-नाटक के जरिये चुनाव में धनबल के खेल पर तीखे कटाक्ष किए. चुनाव कैसे जीते जाते हैं. इसके लिए मंत्री और उनके पीए का किरदार निभाते हुए संवाद पेश किया. मंत्री बने छात्र कहते हैं कि जैसे हर बार वोट मिलता है. वैसे ही इस बार भी मिलेगा. बस पैकेट में कुछ पैसे रखवा दो और मुहल्ले में शराब की बोतलें बंटवा दो. कार्यक्रम एनएसएस का था. स्वीप प्रभारी डॉ. राजीव यादव के अलावा छात्र अजय कुमार, शलभ गुप्ता, अमन मिश्रा, चंद्रप्रकाश, विजय सिंह, राजेंद्र शर्मा, कृष्णा रजक, शुभम यादव आदि ने इसमें भाग लिया. (Eyesight Lost Bareilly Hospital)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…