बरेली में विकास का अनूठा नमूना पेश, एक छोर से पड़ रही सड़क, तो दूसरे सिरे से उधड़ रहीं परतें

0
728
बरेली के मुझैना संतोष से समुआ गांव तक बिछाई जा रही सड़क, जिसके पैर रगड़ने भर से उधड़ने की स्थिति दिखा रहे एक व्यक्ति.

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच यकाएक विकास के कामों में तेजी दिखने लगी है. लेकिन निर्माण इतनी हड़बड़ी और जल्दबाजी में हो रहा है कि काम के साथ ही उसकी परतें उधड़ रही हैं. ऐसा ही हाल बरेली के मुझैना संतोष गांव से समुआ तक की सड़क का है. जो एक छोर से बिछाई जा रही है तो दूसरे सिरे से उधड़ रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर मामला डीएम तक भी पहुंच गया है. (Bareilly Development Road Layers)

मामला नवाबगंज क्षेत्र का है. जहां मुझैना संतोष से समुआ गांव तक के लिए सड़क निर्माण और चौड़ीकरण का काम चल रहा है. यहां जो सड़क बिछाई जा रही है. उसमें इस्तेमाल सामग्री बेहद घटिया लगाए जाने का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि कोलतार का तो जैसे उपयोग ही नहीं किया जा रहा है.

सड़क का एक वीडियो भी सामने आया है. जिस पर चलते हुए कुछ ग्रामीणों के पैर रगड़ने भर से सड़क उधड़ती दिख रही है. एक व्यक्ति सड़क पर पैर रगड़ता है तो दूसरा कहता है कि सब उखड़ रही है रोड. ये रोड कल बिछी है और आज उखड़ रही है. वो इसकी जांच कराए जाने की भी बात कहते हैं.

मुझैना संतोष से समुआ तक जहां ये सड़क बनाई जा रही है. वहां पहले से भी सड़क बनी थी. जिसे अब दोबारा से बनाया जा रहा है. जिसका काम पीडब्ल्यूडी के जरिये कराया जा रहा है. (Bareilly Development Road Layers)

 


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here